जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बार अनुज्ञापन के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक का हुआ आयोजन।
अमेठी। जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र की अध्यछता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद के बार अनुज्ञापनों के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक की गई।जिसमे बार अनुज्ञापन हेतु आवेदन किये गए मेसर्स संकल्प होटल एंड बार, गौरीगंज, अमेठी को बार अनुज्ञापन निर्गत किये जाने हेतु कार्यवाही की समीक्षा की गई तथा इससे सम्बंधित विभागों को आवश्यक निर्देश दिये गए। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अंशुमान सिंह, जिला आबकारी अधिकारी आरेके शर्मा सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।