क्षेत्राधिकारी तिलोई द्वारा थाना फुरसतगंज पर व्यापारी बन्धुओं के साथ गोष्ठी कर किया गया मेला भ्रमण ।
आज दिनांक 26.10.2023 को क्षेत्राधिकारी तिलोई श्री अजय कुमार सिंह द्वारा थाना फुरसतगंज पर मूर्ति विसर्जन के दौरान लगने वाले मेले में दुकान लगाने वाले व्यापारी बंधुओं के साथ मीटिंग की गई । व्यापारी बन्धुओं से वार्ता कर उनकी समस्याओं को सुना गया तथा समस्याओं के निराकरण हेतु थानाध्यक्ष फुरसतगंज को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये व उनकी सुरक्षा के सम्बन्ध में आश्वस्त किया गया । मेले में शान्ति, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने में पुलिस बल की सहायता हेतु अपील की गई तदोपरान्त सम्पूर्ण मेले का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया ।