टोक्यो पैरालिंपिक में रजत पदक जीतने और अपनी प्रशासनिक शैली को लेकर चर्चा में रहने वाले आईएएस अफसर सुहास एलवाई ने प्रयागराज में डीएम रहते सरकार को 100 करोड़ रुपए से ज्यादा की चपत लगने से बचा लिया था।
टोक्यो पैरालिंपिक में रजत पदक जीतने और अपनी प्रशासनिक शैली को लेकर चर्चा में रहने वाले आईएएस अफसर सुहास एलवाई ने प्रयागराज में डीएम रहते सरकार को 100 करोड़ रुपए से ज्यादा की चपत लगने से बचा लिया था। नजूल की जमीन को फ्री-होल्ड किए जाने के मामले में उनकी सलाह की वजह से सरकार को यह बचत हुई थी। हालांकि इस मामले में शिकायत के बाद एक जांच समिति का गठन किया गया था। जांच समिति ने भी माना कि आईएएस सुहास एलवाई की वजह से सरकार को 100 करोड़ से ज्यादा की बजत हुई।