सांसद मेनका का रविवार से तीन दिवसीय दौरा, विभिन्न कार्यक्रमों में होंगी शामिल सांसद रविवार को दो चौपालो को करेंगी संबोधित सांसद 28 को तुलसी एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर अयोध्या कैंट के लिए करेंगी रवाना सांसद 27 और 28 अगस्त को प्रात: 7:00 बजे से 9:30 बजे तक करेंगी जनसुनवाई

सुल्तानपुर।पूर्व केंद्रीय मंत्री व सुल्तानपुर की सांसद मेनका संजय गांधी 3 दिवसीय दौरे पर रविवार 27 अगस्त को संसदीय क्षेत्र पहुंच रही है।श्रीमती गांधी दिल्ली से प्रात: 8:00 बजे सड़क मार्ग द्वारा नोयडा,यमुना एक्सप्रेस-वें से आगरा – लखनऊ एक्सप्रेस -वें वाया लखनऊ- वाराणसी फोरलेन होते हुए 3 बजे सुलतानपुर पहुँचेगी।इसके बाद श्रीमती गांधी सीधे बंधुआकला पहुंचकर चौपाल को संबोधित करेंगी।तत्पश्चात श्रीमती गांधी हसनपुर के हनुमान मन्दिर पहुंचकर धम्मौर व शिवनगर मण्डल के भाजपा पदाधिकारियों व मण्डल में निवास करने वाले समस्त कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर प्रशासनिक अधिकारियों के माध्यम से शिकायतों का निस्तारण करेंगी।इसके बाद सांसद श्रीमती गांधी शास्त्रीनगर स्थित संदीप प्रताप सिंह के आवास पर कार्यकर्ताओं से भेंट मुलाकात करने के बाद रात्रि विश्राम करेंगी।सांसद मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी ने उक्त जानकारी देते हुए बताया की श्रीमती गांधी 28 अगस्त को प्रातः10:56 बजे रेलवे स्टेशन जाकर तुलसी एक्सप्रेस गाड़ी नंबर 22129 को हरी झंडी दिखाकर अयोध्या कैंट के लिए रवाना करेंगी।आपको बता दें सांसद के प्रयास से तुलसी एक्सप्रेस गाड़ी जो मुंबई से चलकर प्रयागराज तक आती थी अब वह अयोध्या कैंट तक जाएगी।यह गाड़ी हफ्ते में 2 दिन सोमवार व बुधवार को चलेगी।इसी के साथ श्रीमती गांधी 28 अगस्त को कादीपुर करौंदीकला व अखंडनगर में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर जन शिकायतों का निस्तारण करेंगी।श्रीमती गांधी इसके बाद 29 अगस्त को अपराह्न 2:00 बजे तक संसदीय क्षेत्र में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होगी।तत्पश्चात सांसद श्रीमती गांधी सड़क मार्ग से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगी।श्रीमती गांधी 28 अगस्त और 29 अगस्त को प्रातः 7:00 बजे से 9:30 बजे तक जनता दर्शन कार्यक्रम के माध्यम से जन- शिकायतों का निस्तारण भी करेंगी।

0Shares

उत्तर प्रदेश की आवाज व भारत की हुंकार राष्ट्रीय द्विभाषी दैनिक समाचार पत्र - अमेठी सुमन पर आपका स्वागत है उत्तर प्रदेश से सम्बंधित सभी ख़बरों के लिए अभी सदस्यता लें चैनल को सब्सक्राइब करके। धन्यवाद |
सम्‍पादक - अंशुमान सिंह , मो0 - 9454872315

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

गार्बेज फ्री सिटी बनाने के लिए नगरीय निकायों में 30 तक होगा सेल्फ असेसमेंट प्रत्येक नगरीय निकाय में सेल्फ असेसमेंट की व्यवस्था लागू किया जाना आवश्यक, 4 सितंबर सितंबर को होगी समीक्षा अप्रैल में नगरीय निकायों में आयोजित किया गया था मॉक असेसमेंट सेल्फ असेसमेंट की व्यवस्था प्रारंभ करने के लिए लिया गया प्रो-एक्टिव स्टेप

Sat Aug 26 , 2023
लखनऊ, 26 अगस्त। योगी सरकार ने स्वच्छ भारत मिशन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता एवं गार्बेज फ्री सिटी बनाने का उद्देश्य प्राप्त करने के लिए प्रदेश के प्रत्येक नगरीय निकाय में सेल्फ असेसमेंट की व्यवस्था को लागू करने का निर्णय लिया है। इसके अंतर्गत गार्बेज फ्री सिटी बनाने के लिए प्रत्येक […]

You May Like

Breaking News