विकासखंड जामों में मेरी माटी मेरा देश अमृत कलश यात्रा कार्यक्रम का किया गया आयोजन
अमेठी। पर्यटन सूचना अधिकारी महेंद्र कुमार मिश्र ने बताया कि आजादी का अमृत महोत्सव योजना के अंतर्गत जनपद में मेरी माटी मेरा देश अमृत कलश यात्रा कार्यक्रम आज गौरीगंज तहसील अंतर्गत विकासखंड जामों के समस्त ग्राम पंचायत में संरक्षित अमृत कलश को विकासखंड जामों में संग्रहण स्थल पर संरक्षित किया गया। अमृत कलश संग्रहण स्थल पर कार्यक्रम के दौरान विकासखंड जामों में पूर्व विधायक चंद्रप्रकाश मिश्र, जिला मीडिया प्रभारी भाजपा चंद्रमौली, ब्लॉक स्तरीय मंडल प्रभारी, खंड विकास अधिकारी जामों, संबंधित विकासखंड के प्रधानगण व अन्य सम्मानित जन एवं विकासखंड जामों के समस्त कार्मिक उपस्थित रहे, जिसमें वीर शहीदों के परिवारजनों का सम्मान एवं पंचप्रण की शपथ दिलाई गई तथा छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम भी किया गया। इसके अतिरिक्त उन्होंने बताया कि 8 अक्टूबर को मुसाफिरखाना तहसील अंतर्गत विकासखंड मुसाफिरखाना के समस्त ग्राम पंचायत तथा नगर पंचायत मुसाफिरखाना के समस्त वार्डों में संरक्षित अमृत कलश को विकासखंड मुसाफिरखाना व नगर पंचायत मुसाफिरखाना पर अमृत कलश संग्रहण स्थल पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें उन्होंने विकासखंड मुसाफिरखाना एवं नगर पंचायत मुसाफिरखाना अंतर्गत समस्त सम्मानित जन से अपील की है कि कार्यक्रम में सहभागिता प्रदान करें।