‘‘आजादी का अमृत महोत्सव‘‘ योजना के अन्तर्गत ‘‘मेरी माटी मेरा देश-अमृत कलश यात्रा‘‘ नगर पालिका परिक्षेत्र, सुलतानपुर के समस्त 25 वार्डो में मा0 सभासदगण के नेतृत्व में किये गये एकत्रित
सुलतानपुर 04 अक्टूबर/शासन द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में ‘‘आजादी का अमृत महोत्सव‘‘ योजना के अन्तर्गत प्रदेश में ‘‘मेरा माटी मेरा देश-अमृत कलश यात्रा‘‘ (शहरी क्षेत्रों में दिनांक 01 अक्टूबर, 2023 से 13 अक्टूबर, 2023 के मध्य कार्यक्रम आयोजित किये जाने हैं, के क्रम में आज नगर पालिका परिक्षेत्र, सुलतानपुर के समस्त 25 वार्डो में मा0 सभासदगण के नेतृत्व में एकत्रित किये गये अमृत कलशों में संग्रहीत मुट्ठीभर मिट्टी एवं चुटकी भर अक्षत को समारोहपूर्वक ढोल नगाड़ो की गूंज के साथ लाकर संग्रहण किये जाने हेतु नगर पालिका परिषद सुलतानपुर द्वारा पं0 राम नरेश त्रिपाठी सभागार में भव्य समारोह एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर मा0 विधान परिषद सदस्य शैलेन्द्र प्रताप सिंह, मा0 अध्यक्ष नगर पालिका परिषद प्रवीन कुमार अग्रवाल, सभासद गण सहित अन्य सम्बन्धित उपस्थित रहे।