17 सितंबर से प्रारंभ होगा आयुष्मान आपके द्वार 3.0 अभियान

17 सितंबर से प्रारंभ होगा आयुष्मान आपके द्वार 3.0 अभियान

अमेठी। जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में 17 सितंबर से प्रारंभ हो रहे आयुष्मान आपके द्वार 3.0 अभियान को लेकर मीडिया प्रतिनिधियों के साथ वार्ता कर उन्हें अभियान के अन्तर्गत होने वाली गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि आयुष्मान आपके द्वार 3.0 अभियान के अंतर्गत छूटे एवं पात्र नागरिकों के निशुल्क आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे, स्वास्थ्य विषयों पर हर घर तक स्वास्थ्य कर्मी जाएंगे, ग्रामसभा स्तर पर स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पोषण की जानकारी प्रदान की जाएगी, तनाव प्रबंधन, आहार, पोषण परामर्श, उच्च रक्तचाप, मधुमेह एवं संक्रमक रोगों के प्रति जागरूकता, आयुष्मान भव: अभियान के अंतर्गत रक्तदान शिविर, हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर पर प्रत्येक शनिवार को आयुष्मान मेला जिसमें प्रथम शनिवार को गैर संचारी रोगों से संबंधित जागरूकता व स्क्रीनिंग एवं उपचार, द्वितीय शनिवार में क्षय रोग, कुष्ठ रोग एवं अन्य संचारी रोगों से संबंधित उपचार, तृतीय शनिवार में मातृ एवं बाल स्वास्थ्य तथा पोषण संबंधित स्क्रीनिंग व उपचार तथा चतुर्थ सप्ताह में जनपद की स्थानीय आवश्यकताओं के अनुरूप स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जाएगी। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने कहा कि सेवा पखवाड़ा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2023 तक आयोजित किया जाएगा जिसके अंतर्गत स्वच्छ भारत अभियान, रक्तदान महादान व अंगदान शपथ कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। आयुष्मान आपके द्वार 3.0 दिनांक 17 सितंबर 2023 से आयुष्मान मेला व आयुष्मान सभा तथा 02 अक्तूबर तक आयुष्मान ग्राम पंचायत/आयुष्मान नगरीय वार्ड आयोजित होंगे। मा0 मुख्यमंत्री आरोग्य मेला का आयोजन प्रत्येक रविवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर) पर आयोजित किए जाएंगे। आंगनबाड़ी व सरकारी स्कूलों के 18 वर्ष आयु के सभी बच्चों की स्वास्थ्य संबंधी जांच, आभा आईडी 5 वर्ष आयु से बनाई जाएगी एवं आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे जिसमें पात्र गृहस्थी राशन कार्ड धारकों (06 या 06 से अधिक सदस्यों) का भी आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा तथा 2 अक्टूबर 2023 को प्रत्येक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र/प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र/हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर आयुष्मान सभा का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अंशुमान सिंह, जिला समन्वयक आयुष्मान भारत डॉ अनूप तिवारी सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे

 

0Shares

उत्तर प्रदेश की आवाज व भारत की हुंकार राष्ट्रीय द्विभाषी दैनिक समाचार पत्र - अमेठी सुमन पर आपका स्वागत है उत्तर प्रदेश से सम्बंधित सभी ख़बरों के लिए अभी सदस्यता लें चैनल को सब्सक्राइब करके। धन्यवाद |
सम्‍पादक - अंशुमान सिंह , मो0 - 9454872315

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

स्वास्थ्य विभाग के मा. राज्यमंत्री एवं प्रमुख सचिव ने 200 शैय्या जिला रेफरल चिकित्सालय एवं निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का किया स्थलीय निरीक्षण। 200 शैय्या रेफरल चिकित्सालय में अप्रैल माह से शुरू होगी पूर्णतया स्वास्थ्य सेवाएं दिसंबर 2024 तक पूरा होगा मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य

Fri Sep 15 , 2023
स्वास्थ्य विभाग के मा. राज्यमंत्री एवं प्रमुख सचिव ने 200 शैय्या जिला रेफरल चिकित्सालय एवं निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का किया स्थलीय निरीक्षण। 200 शैय्या रेफरल चिकित्सालय में अप्रैल माह से शुरू होगी पूर्णतया स्वास्थ्य सेवाएं दिसंबर 2024 तक पूरा होगा मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य अमेठी। मा. राज्यमंत्री संसदीय कार्य […]

You May Like

Breaking News