कानपुर बीते कुछ सालों से हिंदुओं के हर त्योहार और पर्व एक दिन के बजाय 2 दिन मनाये जा रहे हैं ,जिससे योगेश्वर भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव भी अछूता नहीं है।
प्रदेश के इस संवेदनशील महानगर कानपुर में भी आज धूमधाम से जन्माष्टमी मनाई | और ऐसा ही आज भी रहेगा | मतलब कल बुधवार को जहां मंदिरों में भगवान कृष्ण का जन्मदिन मनाया गया। वहीं घरों में आज गुरुवार को कृष्ण का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। इसके लिए दुल्हन की तरह सजे मंदिरों में भक्त भगवान के दर्शन के लिए सुबह से ही पहुंच गए। सबसे ज्यादा भीड़ बिठूर के इस्कॉन मंदिर में नजर आई। इसी तरह से अन्य मंदिरों में भी काफी भीड़ रही ,जहां भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव मनाने के बाद लोगों को प्रसाद का भी वितरण किया गया।
यहां योगेश्वर भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव जन्माष्टमी पुलिस विभाग में बड़ी धूमधामकी तैयारी पहले से ही कर ली गई थी। इसके लिए पुलिस लाइन में भी हर साल की तरह इस बार भी जन्माष्टमी का समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया गया, जिसमें पुलिस कमिश्नर के साथ पुलिस विभाग के अन्य सभी अधिकारी भी मौजूद रहे।
यहां पुलिस कमिश्नरेट के सभी पुलिस थानों गोविंद नगर, नौबस्ता, बर्रा , किदवई नगर ,बाबू पुरवा जूही, पुलिस चौकी इंडस्ट्रियल एरिया पनकी , कोहना , कल्याणपुर ,काका देव, स्वरूप नगर ,छावनी, कलेक्टरगंज ,रेल बाजार आदि में जन्माष्टमी पर भजन कीर्तन के साथ अनेक प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन करने की भी तैयारी पहले से ही कर ली गई थी ।
इस दौरान पुलिस थानों और दुल्हन की तरह सजे उनके मंदिरों में प्रभारी निरीक्षकों ने विधि विधान से पूजन अर्चन के बाद प्रसाद वितरण भी करवाया।
इसी क्रम में महराजपुर, नर्वल ,सचेंडी, बिधनू, घाटमपुर, सजेती, ककवन, बिल्हौर, शिवरापुर, चौबेपुर आदि भी योगेश्वर भगवान श्री कृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाने में पीछे नहीं रहे।