अरुण कुमार सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि 2030 तक कंपनी 10 गीगावॉट नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता हरित अमोनिया संयंत्र और ऑफशोर विंड एनर्जी परियोजनाओं के निर्माण के लिए 1 लाख करोड़ रुपये का निवेश करेगी।
ओएनजीसी के अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने कहा कि कंपनी 2038 तक शून्य कार्बन उत्सर्जन हासिल करने के लिए करीब 2 लाख रुपये का निवेश करेगी।
ONGC का साल 2038 तक जीरो कार्बन उत्सर्जन हासिल करने का लक्ष्य
नई दिल्ली, एजेंसी: सरकारी स्वामित्व वाली ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन (ONGC) के अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने आज कहा कि 2038 तक शून्य कार्बन उत्सर्जन हासिल करने के लिए कंपनी लगभग 2 लाख करोड़ रुपये का निवेश करेगी।
ONGC का साल 2038 तक जीरो कार्बन उत्सर्जन हासिल करने का लक्ष्य, इसके लिए कंपनी करेगी 2 लाख करोड़ रुपये का निवेश
ओएनजीसी के अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने कहा कि कंपनी 2038 तक शून्य कार्बन उत्सर्जन हासिल करने के लिए करीब 2 लाख रुपये का निवेश करेगी। अरुण कुमार सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि 2030 तक कंपनी 10 गीगावॉट नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता हरित अमोनिया संयंत्र और ऑफशोर विंड एनर्जी परियोजनाओं के निर्माण के लिए 1 लाख करोड़ रुपये का निवेश करेगी।
नई दिल्ली, एजेंसी: सरकारी स्वामित्व वाली ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन (ONGC) के अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने आज कहा कि 2038 तक शून्य कार्बन उत्सर्जन हासिल करने के लिए कंपनी लगभग 2 लाख करोड़ रुपये का निवेश करेगी।
मीडिया से बातचीत करते हुए अरुण कुमार सिंह ने कहा कि कंपनी 2030 तक 10 गीगावाट नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता, ग्रीन अमोनिया प्लांट और ऑफशोर विंड एनर्जी परियोजनाओं की स्थापना में 1 लाख करोड़ रुपये का निवेश करेगी।
कंपनी ने 5 गीगावॉट के लिए साइन किए MoU
कंपनी के पास फिलहाल रिन्यूएबल स्रोतों से बिजली पैदा करने की 189 मेगावाट क्षमता है और 2030 तक 10 गीगावॉट का लक्ष्य है। कंपनी ने पहले ही राजस्थान में 5 गीगावॉट के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं।
इसके अलावा, ओएनजीसी 25 कंप्रेस्ड बायो गैस प्लांट लगाना चाहता है जो कृषि-अवशेषों को गैस में परिवर्तित करेगा जिसका उपयोग ऑटोमोबाइल (सीएनजी) चलाने के लिए किया जा सकता है या उद्योगों में बिजली और उर्वरक उत्पन्न करने के लिए किया जा सकता है।
इसके अलावा कंपनी 10 लाख टन प्रति वर्ष क्षमता वाला ग्रीन अमोनिया प्लांट स्थापित करने के अवसर भी तलाश रही है।
लीडिंग प्लेयर के साथ कोलाबोरेट करने के लिए तैयार
कंपनी नवीकरणीय ऊर्जा, हरित हाइड्रोजन, हरित अमोनिया और हरित हाइड्रोजन के अन्य डेरिवेटिव सहित विभिन्न निम्न-कार्बन ऊर्जा अवसरों पर ऊर्जा क्षेत्र में लीडिंग प्लेयर के साथ सहयोग तैयार करने के एडवांस स्टेज में है। इसके अलावा ओएनजीसी दो ग्रीन-फील्ड ऑयल-टू-केमिकल (O2C) प्लांट स्थापित करने की भी योजना बना रही है।
वित्त वर्ष 23 में करीब 20 मिलियन टन तेल का उत्पादन
ओएनजीसी ने 2022-23 में 19.584 मिलियन टन (एमटी) तेल का उत्पादन किया, जो पिछले वर्ष के 19.545 मीट्रिक टन से अधिक है। चालू वित्त वर्ष (अप्रैल 2023 से मार्च 2024) में उत्पादन बढ़कर 20.232 मीट्रिक टन और 2024-25 में 21.265 मीट्रिक टन होने की उम्मीद है।
प्राकृतिक गैस का उत्पादन 2022-23 में 20.636 बिलियन क्यूबिक मीटर (बीसीएम) से बढ़कर 2023-24 में 20.882 बीसीएम, अगले वर्ष 22.171 बीसीएम और 2025-26 में 23.708 बीसीएम होने की उम्मीद है।