रिपोर्ट/सह-संपादक विनायक गिरि अमेठी सुमन हिंदी न्यूज यूपी
महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर लोधेश्वर महादेव को लाखों श्रद्धालु करेंगे जलाभिषेक बम-बम-भोले, हर-हर महादेव के जयकारों से गूंज उठा जनपद
बम-भोल, बम-बम-भोले, हर-हर महादेव की गूंज के साथ कंधों पर कांवर लिये अनेक समूहों में जाने वाले भक्तों की टोलियां दर्शन कर के खुद में एक उत्साह का नजारा दिखाई पड़ा वही श्री लोधेश्वर सोम सेवा संस्थान के कई सदस्य आये हुए श्रद्धालुओं को दशर्न पूजन करवाकर खुद को भाग्यशाली समझते आये नजर भगवान शिव के लोधेश्वर मंदिर के लिये प्रसिद्ध है, जहां भक्तों की इच्छा अति प्राचीन काल से पूरी हो रही है और आज भी हो रही हैं। आज भी, लाखों लोग विभिन्न झुंडों में हर साल फाल्गुन के महीने अर्थात महाशिवरात्रि के अवसर पर प्रसिद्ध शिवलिंग की पूजा करने और गंगा जल अर्पित करने इस स्थान पर जाते हैं। यह प्राचीन शिव मंदिर जिला बाराबंकी की रामनगर तहसील के महादेवा गांव में घाघरा नदी के तट पर स्थित है। लोधेश्वर महादेव का एक प्राचीन इतिहास है। इस मंदिर का शिवलिंग पृथ्वी पर उपलब्ध 52 अनोखे एवं दुर्लभ शिवलिंगों में से एक है।