सीओपी29: भारत का जलवायु परिवर्तन के खिलाफ सामूहिक लड़ाई लड़ने का आह्वान

सीओपी29: भारत का जलवायु परिवर्तन के खिलाफ सामूहिक लड़ाई लड़ने का आह्वान

बाकू। पर्यावरण, वन, जलवायु परिवर्तन और विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह ने मंगलवार को अज़रबैजान के बाकू में संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन के सीओपी29 (कॉप 29) के उच्च-स्तरीय सत्र में भारत का राष्ट्रीय वक्तव्य दिया। इस दौरान सिंह ने सभी देशों से यूएनएफसीसीसी और उसके पेरिस समझौते के अंतर्गत जलवायु परिवर्तन के खिलाफ सामूहिक लड़ाई लड़ने का आह्वान किया।
एक आधिकारिक बयान के अनुसार राज्यमंत्री ने दोहराया कि इस मंच पर लिए जाने वाले निर्णय यूएनएफसीसीसी और उसके पेरिस समझौते में दिए गए समानता, जलवायु न्याय और साझा लेकिन अलग-अलग जिम्मेदारियों और संबंधित क्षमताओं के मूल सिद्धांतों द्वारा निर्देशित होने चाहिए। उन्होंने कहा कि विभिन्न राष्ट्रीय परिस्थितियों, सतत विकास लक्ष्यों और गरीबी उन्मूलन, विशेष रूप से ग्लोबल साउथ के संदर्भ को नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए।
जलवायु परिवर्तन से निपटने की दिशा में भारत की पहलों के बारे में जानकारी देते हुए सिंह ने कहा कि देश ने उत्सर्जन तीव्रता में कमी और गैर जीवाश्म आधारित स्थापित बिजली उत्पादन क्षमता पर 2015 के एनडीसी लक्ष्यों को 2030 से बहुत पहले ही हासिल कर लिया है और अपनी महत्वाकांक्षा को और आगे बढ़ाया है। उन्होंने बताया कि कैसे भारत की अक्षय ऊर्जा क्षमता 2014 के स्तर से लगभग तीन गुनी हो गई है और देश 2030 तक 500 गीगावाट लक्ष्य हासिल करने की राह पर है।
उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व पर्यावरण दिवस 2024 पर ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान की शुरुआत की थी। इसके अंतर्गत अब तक एक अरब पौधे लगाए जा चुके हैं। यह सभी को अपनी मां और धरती माता के प्रति प्रेम, सम्मान और आदर के प्रतीक के रूप में एक पेड़ लगाने के लिए प्रेरित करता है।
इसके साथ ही भारत ने कुछ विकसित देशों की आलोचना भी की, जिन्होंने एकतरफा उपायों का सहारा लिया है, जिससे ग्लोबल साउथ (अल्प विकसित एवं गरीब देश) के लिए जलवायु संबंधी कार्यवाहिया और अधिक कठिन हो गई हैं।
(रिपोर्ट. शाश्वत तिवारी)

0Shares

उत्तर प्रदेश की आवाज व भारत की हुंकार राष्ट्रीय द्विभाषी दैनिक समाचार पत्र - अमेठी सुमन पर आपका स्वागत है उत्तर प्रदेश से सम्बंधित सभी ख़बरों के लिए अभी सदस्यता लें चैनल को सब्सक्राइब करके। धन्यवाद |
सम्‍पादक - अंशुमान सिंह , मो0 - 9454872315

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मंगौली में हेल्थ वेलनेस सेंटर निर्माण पर विवाद: विधायक के दबाव और निजी प्रयोजन का आरोप, ग्रामीणों ने निष्पक्ष कार्रवाई की मांग

Tue Dec 10 , 2024
रिपोर्ट/सह-संपादक विनायक गिरि अमेठी सुमन हिंदी न्यूज़ यूपी   अमेठी। मंगौली ग्राम में प्रस्तावित हेल्थ वेलनेस सेंटर के निर्माण को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग की नामांकित भूमि, जो ग्रामसभा मंगौली के बीच एनएच-330 फैजाबाद रोड पर स्थित है, पर ही सेंटर […]

You May Like

Breaking News