अशरफपुर में रामनवमी पर भव्य जागरण,भजनों व झांकियों से गूंजा भक्तिमय माहौल
जगदीशपुर,अमेठी
विकास खण्ड जगदीशपुर के अशरफपुर गांव में चैत्र नवरात्रि की रामनवमी के पावन अवसर पर भव्य जागरण का आयोजन किया गया। यह आयोजन रविवार देर रात से प्रारंभ हुआ, जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि जगदीशपुर ब्लॉक प्रमुख राजेश विक्रम सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया।सुल्तानपुर से पधारे छलिया जागरण परिवार के कलाकारों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से हुई। इसके पश्चात भजन गायक अंकुश शुक्ला ने देवी गीत और राम भजन प्रस्तुत कर श्रोताओं को भक्ति रस में डुबो दिया। अयोध्या से आईं प्रसिद्ध भजन गायिका रंगीता कशिश ने देवी गीत, राम जन्म सोहर ‘लल्ला की सुन के मैं आई कौशल्या मैया दे दो बधाई’ सुनाकर मंत्रमुग्ध कर दिया और राम भजन से पूरे माहौल को भक्तिमय कर दिया।
कार्यक्रम का संचालन सुल्तानपुर के प्रसिद्ध एंकर विपिन देहाती ने किया, जिन्होंने न केवल कुशल संचालन किया,बल्कि मंच से समाज सुधारक संदेश भी दिए और भारतीय संस्कृति एवं परंपराओं की महत्ता पर प्रकाश डाला। भजन गायक अंकुश शुक्ला के भजनों पर श्रद्धालु झूम उठे, वहीं पंडित रविराज शुक्ला और कृपाशंकर द्वारा प्रस्तुत पचरे से वातावरण पूरी तरह भक्तिरस में सराबोर हो गया।सुल्तानपुर से आए झांकी कलाकारों ने गणेश वंदना, राधा-कृष्ण लीला, शंकर-पार्वती विवाह और राम दरबार की आकर्षक झांकियां प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया।इस कार्यक्रम के आयोजक गोविन्द गुप्ता और राकेश गुप्ता ने सभी आगंतुकों और श्रोताओं का आभार व्यक्त किया।इस मौके पर हिन्देश सिंह, आर्यन पंडित,रामजीत दुबे, मनोज मौर्य,लल्लन दुबे, लवकेश पांडेय, भागीरथी चौरसिया सहित हजारों श्रद्धालु उपस्थित रहे और देर रात तक भक्ति रस में डूबे रहे।