लखीमपुर खीरी । तहसील लखीमपुर खीरी में लेखपाल कैलाश वर्मा द्वारा किए गए भ्रष्टाचार में कार्यवाही ना होना उच्च अधिकारियों कि संलिप्तता थी लेखपाल कैलाश वर्मा पर निलंबन की कार्यवाही ना करना लक्ष्मी जी के चढ़ावे की और इशारा करता है विभागीय सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार किसी अधिकारी ने लिए तीन लाख तो किसी ने लिए पांच लाख लाखों के इस खेल में कर दिया गया धौराहरा स्थानांतरण अगर विभागीय सूत्रों की मानें तो लेखपाल कैलाश वर्मा का ट्रांसफर राय बरेली किया गया था लेकिन नोटों की चमक और सत्ता पक्ष के खनन के चलते कर दिया गया धौराहरा स्थानांतरण वीडियो आने के बाद होगा वीडियो सहित खुलासा।