रिपोर्ट/सह-संपादक विनायक गिरि अमेठी सुमन हिंदी न्यूज यूपी
मलौली–श्री बाबा जंगली नाथ महादेव सेवा समिति मंदिर में छः सालो से लगातार मंदिर परिसर में भानु प्रकाश शुक्ला द्वारा अखंड रामायण पाठ व विशाल भंडारा का आयोजन किया जाता है मान्यता यह है कि श्री बाबा जंगली नाथ महादेव में एक बार दर्शन हो जाए तो पापो का विनाश हो जाता है व शिव भक्तों की मनवांछित फल की प्राप्ति होती है यहां दूर दूर से शिव भक्त कंधों पर कांवर लिये जंगली नाथ महादेव के दर्शन के आते है पंडित भानु प्रकाश शुक्ला ने समिति बना करके लगातार छः वर्षो से मंदिर परिसर की देख भाल कर रहे है और महाकाल के भक्तो को प्रसाद वितरण का कार्यक्रम करा रहे है!