अज्ञात चार पहिया वाहन की चपेट में आकर पिता पुत्र की मौत
जगदीशपुर– बाइक पर सवार होकर एक निजी नर्सिंग होम पर दवा लेने जा रहे पिता पुत्र की अज्ञात चार पहिया वाहन की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कार्यवाही में जुटी हुई है
थाना कमरौली के हाइवे स्थित रोड नम्बर दो के निकट पूरे बाबू अकबरपुर फरसी थाना शिवरतनगंज निवासी रामबरन उम्र लगभग 58 वर्ष अपने पुत्र रंजीत कुमार उम्र लगभग 30 वर्ष घर से बाइक पर सवार होकर औद्योगिक क्षेत्र के एक निजी नर्सिंग होम पर दवा लेने आ रहे थे कि पीछे आ रहे अज्ञात चार पहिया वाहन की टक्कर से पिता पुत्र की घटना स्थल पर ही मौत हो गई वही बाइक अज्ञात चार पहिया वाहन में फस जाने घटना स्थल से लगभग सौ मीटर की दूरी तक फसी रही सुबह लगभग छह बजे की घटना होने के चलते सड़क पर कोई भी यात्री न होने के चलते चालक वाहन लेकर भाग जाने में सफल रहा इस सम्बंध में थानाध्यक्ष अभिनेष कुमार ने बताया कि मृतक के परिवार की तहरीर पर अज्ञात चार पहिया के चालक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर वाहन व चालक की तलाश जारी है