विद्यालय से हजारो का माल चोरी
जगदीशपुर– बीती रात्रि अज्ञात चोरों ने कमरे की खिड़की तोड़कर रखा सामना चुरा ले जाने में सफल रहे घटना की तहरीर प्रधाचनाचार्य ने पुलिस को दी है
कोतवाली क्षेत्र के पूरे जोरई इटरौर प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य अकील अहमद ने अपनी तहरीर में बताया कि बीती रात्रि अज्ञात चोरों ने कमरे की खिड़की तोड़कर कमरे में रखा दो सिलिंडर,एक चूल्हा,दो कुंतल गेहू,दो कुंतल चावल ,साठ प्लेट साठ गिलास ,कडुआ तेल ,तीन भगोना आदि सहित हजारो का माल अज्ञात चोर चुरा कर भाग जाने में सफल रहे सुबह स्कूल की खिड़की टूटी देख अभी लोग दंग रह गए इस सम्बंध में कोतवाल राकेश सिंह ने बताया की घटना की सूचना मिली है छानबीन के लिए पुलिस टीम मौके पर भेजकर आगे की कार्यवाही की जा रही है