मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के तहत इच्छुक परिवार के सदस्य जनसेवा केन्द्र के माध्यम से करें आवेदन
अमेठी। जिला प्रोबेशन अधिकारी अनिल कुमार मौर्य ने अवगत कराया है कि कन्याओं को जन्म से लेकर उनके ग्रेजुएशन करने तक छः चरणों में आर्थिक सहायता दिलाकर बालिकाओं के लिंगानुपात में सुधार, उनका स्वास्थ्य सम्वर्धन, बालिका शिक्षा प्रोत्साहन के लिए प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना प्रभावशाली रूप में जनपद में सफल रही है। उन्होंने बताया कि उक्त योजनान्तर्गत क्रमशः रू0 2000 बालिका के जन्म पर, रू0 1000 एक वर्ष के उपरान्त पूर्ण टीकाकरण पर, रू0 2000 बालिका के कक्षा-1 में प्रवेश, रू0 2000 बालिका के कक्षा-6 में प्रवेश, रू0 3000 बालिका के कक्षा-9 में प्रवेश तथा रू0 5000 स्नातक में प्रवेश लेने या कम से कम दो वर्षीय डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश लेने पर अलग-अलग चरणों में कुल 15000 की धनराशि दी जा रही है तथा मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा अगले वित्तीय वर्ष से यह धनराशि बढा़कर 25000 किये जाने की घोषणा की गयी है। उन्होंने बताया कि उपरोक्त योजना का लाभ लेने हेतु आवश्यक शर्तो के अन्तर्गत परिवार में दो बच्चे हो, इसके लिए किसी भी जन सेवा केन्द्र से मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना हेतु पात्र बालिका/अभिभावक आवेदन कर सकते है। इस क्रम में जिला प्रोबेशन अधिकारी अनिल कुमार मौर्य ने बताया कि जनपद में अब तक 25792 बालिकाओं को मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना में लाभान्वित किया गया है, जिसके लिए वृहत स्तर पर समस्त विकासखंडों, विद्यालयों तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केेन्द्रों में जन्म लेने वाली पात्र बालिकाओं को अधिक से अधिक जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही पहले व तीसरे सोमवार को जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर कन्या जन्मोत्सव मनाया जा रहा है, जिससे कि बालिकाओं के जन्म होने पर खुशी मनाने की परम्परा विकसित हो सके, 18 सितम्बर 2023 को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बहादुरपुर में 10 बालिकाओं की माताओं को बेबी किट, 1 किलो मिठाई व सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया।