संयुक्त चिकित्सालय बिरसिंहपुर का किया औचक निरीक्षण,कमियों पर बिफरें सीएमओ,अनुउपस्थित कर्मियों को जारी किया नोटिस

संयुक्त चिकित्सालय बिरसिंहपुर का किया औचक निरीक्षण,कमियों पर बिफरें सीएमओ,अनुउपस्थित कर्मियों को जारी किया नोटिस

बिरसिंहपुर/सुलतानपुर  अपने विभाग के ढीले व जंग खाए नटबोल्ट को सही करने को लेकर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ.ओम प्रकाश चौधरी प्रतिदिन किसी ना किसी पीएचसी,सीएचसी का औचक निरीक्षण करते रहते है,और गल्तियों पर त्वरित कार्यवाही भी करते रहते है,इसका खौफ साफतौर पर स्वास्थ विभाग के कर्मचारियों पर दिखाई देता है,शुक्रवार को मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ.ओम प्रकाश चौधरी 100शैया संयुक्त चिकित्सालय बिरसिंहपुर पहुंचे,बारीकी से निरीक्षण के बाद सेमरी बाजार,पखनपुर,डिहढग्गूपुर व सुदनापुर का भी औचक मुआयना किया,मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ.ओम प्रकाश चौधरी ने अनुउपस्थित स्वास्थ कर्मियों को चेताते हुए कहाकि सरकार की योजनाए आम जनमानस को तभी मिलेगी जब आपलोग समयबद्ध रहकर अपनी ड्यूटी करेगें,शासन स्तर पर मरीजों के लिए जो भी योजनाएं है,उसे लक्ष्य तक पहुंचाना सभी की जिम्मेदारी है,उन्होने सख्त लहजे में कहाकि यदि पीएचसी,सीएचसी पर डाक्टर,या कर्मचारियों के चलते कमियां मिली तो उनके विरूद्ध विभागीय कार्यवाही भी सुनिश्चित की जाएगी,डाॅ.ओम प्रकाश चौधरी ने ड्यूटी समय में गायब मिले कर्मचारियों को नोटिस जारी करने का निर्देश जारी करते हुए जवाब तलब किया है,सीएमओ के तेवर से कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है,सूत्र बताते है की व्यवस्थाओं को बेहतर गति देने को लेकर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ.ओम प्रकाश चौधरी जनपद में मुसलसल बने हुए है,विभागीय सूत्रों की माने तो सीएमओ दो माह तक अपनी छुट्टी भी रद्द कर दी है।

 

0Shares

उत्तर प्रदेश की आवाज व भारत की हुंकार राष्ट्रीय द्विभाषी दैनिक समाचार पत्र - अमेठी सुमन पर आपका स्वागत है उत्तर प्रदेश से सम्बंधित सभी ख़बरों के लिए अभी सदस्यता लें चैनल को सब्सक्राइब करके। धन्यवाद |
सम्‍पादक - अंशुमान सिंह , मो0 - 9454872315

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में व्यापार बन्धु की बैठक हुई आयोजित

Fri Sep 22 , 2023
मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में व्यापार बन्धु की बैठक हुई आयोजित सुलतानपुर 22 सितम्बर/ मुख्य विाकस अधिकारी अंकुर कौशिक की अध्यक्षता में व्यापार बन्धु की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार, सुलतानपुर में सम्पन्न हुई। बैठक में व्यापारियों द्वारा सभा को अवगत कराया गया कि सरकार द्वारा संचालित योजनाएं यथा PMEGP, ODOP, […]

You May Like

Breaking News