जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला गजेटियर तैयार करने हेतु जिला स्तरीय समिति की बैठक सम्पन्न।

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला गजेटियर तैयार करने हेतु जिला स्तरीय समिति की बैठक सम्पन्न।

अमेठी। जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र की अध्यक्षता में गुरुवार देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में जिला गजेटियर तैयार करने हेतु जिला स्तरीय समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि जिला गजेटियर तैयार किये जाने हेतु 11 अध्यायों की प्रश्नावली तैयार की गयी है जिन पर जनपद स्तर पर सूचनायें संकलित कराकर जिला गजेटियर अभिलिखित किया जाना है। जिला गजेटियर डायनमिक रूप से तैयार किया जायेगा जिसमें आवश्यकतानुसार अपडेशन की कार्यवाही भी समय से की जा सके। जिला गजेटियर डिजिटल फार्म में तैयार करके प्रकाशन हेतु जिला गजेटियर विभाग उ0प्र0 को उपलब्ध कराया जाना है। जिला गजेटियर द्वारा राज्य स्तर पर सलाहकार परिषद, सलाहकार परिषद की उप समिति आदि में प्रस्तुत कर जिला गजेटियर का प्रकाशन कराया जायेगा। बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अर्पित गुप्ता द्वारा बताया गया कि जिला गजेटियर तैयार किये जाने हेतु 11 अध्यायों क्रमशः 1-सामान्य परिचय, 2-इतिहास, कला एवं संस्कृति, 3-लोक एवं समाज, 4-जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, न्याय व्यवस्थ एवं अन्य विभाग, 5-कृषि, बागवानी, सिंचाई एवं संलग्न गतिविधियॉ, 6-आर्थिक परिदृश्य (उद्योग, बैंकिंग, व्यापार एवं वाणिज्य तथा विविध व्यवसाय), 7-राजनीतिक परिदृश्य एवं स्थानीय स्वशासन, 8-शिक्षा, 9-चिकित्सा तथा जन स्वास्थ्य सेवायें, 10-पर्यटन, परिवहन एवं संचार तथा 11-विविध की प्रश्नावली तैयार की गयी है। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को नोडल एवं सह नोडल बनाने के निर्देश दिये और कहा कि जो पुराना गजेटियर है उसका अवलोकन किया जाये जिससे जनपद की एक अच्छी गजेटियर तैयार हो सके। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अंशुमान सिंह, प्रभागीय वनाधिकारी डीएन सिंह, उपकृषि निदेशक डा. एलबी यादव, एआरटीओ सर्वेश सिंह, डीपीआरओ श्रीकांत यादव, बीएसए संजय तिवारी, डीआईओएस रीता सिंह सहित जिला गजेटियर समिति के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

0Shares

उत्तर प्रदेश की आवाज व भारत की हुंकार राष्ट्रीय द्विभाषी दैनिक समाचार पत्र - अमेठी सुमन पर आपका स्वागत है उत्तर प्रदेश से सम्बंधित सभी ख़बरों के लिए अभी सदस्यता लें चैनल को सब्सक्राइब करके। धन्यवाद |
सम्‍पादक - अंशुमान सिंह , मो0 - 9454872315

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज 17वें दिन जनपद के 6 विकास खंडों की 12 ग्राम पंचायतों में विकसित भारत संकल्प यात्रा का किया गया आयोजन।

Fri Dec 8 , 2023
आज 17वें दिन जनपद के 6 विकास खंडों की 12 ग्राम पंचायतों में विकसित भारत संकल्प यात्रा का किया गया आयोजन। अमेठी। जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र के निर्देशन में भारत सरकार के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन आज 17वें दिन जनपद के 06 विकास खंडों की 12 […]

You May Like

Breaking News