पुलिस अधीक्षक अमेठी द्वारा चौकी वारिसगंज थाना जगदीशपुर का किया गया आकस्मिक निरीक्षण ।
आज दिनांक 08.12.2023 को पुलिस अधीक्षक अमेठी द्वारा चौकी वारिसगंज थाना जगदीशपुर के चौकी परिसर, कार्यालय, शस्त्रागार, अभिलेख, मेस तथा बैरिक आदि का निरीक्षण कर चौकी प्रभारी वारिसगंज को आवश्यक आदेश-निर्देश दिये गये ।