भट्ठा स्वामियों के साथ अपर जिलाधिकारी ने की बैठक
शीघ्र अति शीघ्र विनिमयन शुल्क जमा करने के दिए निर्देश।
अमेठी। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अर्पित गुप्ता ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद में संचालित ईंट भट्ठा स्वामियों के साथ विनिमयन शुल्क जमा किए जाने को लेकर बैठक किया। बैठक में उन्होंने बताया कि शासन द्वारा ईंट भट्ठा के विनिमयन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 30 नवंबर 2023 निर्धारित की गई थी निर्धारित तिथि के अंदर अभी तक मात्र 43 भठ्ठा स्वामियों ने विनिमयन शुल्क जमा किया है शेष भट्ठा स्वामियों को शीघ्र अति शीघ्र ब्याज के साथ विनिमयन शुल्क जमा करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही बैठक में भट्ठा स्वामियों की शिकायतों को भी सुना एवं उनके निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में एडीएम ने कहा कि बिना शुल्क जमा किए कोई भी भट्ठा संचालित होता है तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी।