साईं भजन संध्या की 15वी वर्षगांठ में झूमे भक्त
भजन संध्या में झूमे भक्त गण ने
जगदीशपुर—औद्योगिक क्षेत्र स्थित शिरडी साई विंध्यवासिनी समिति द्वारा साई भजन संध्या की पन्द्रहवी वर्ष गाँठ धूमधाम से मनाई गयी जिसमे साई पालकी निकालकर क्षेत्र के विभिन्न मार्गों से होते हुए साई पार्क में समाप्त हुई जिसमे देर रात्रि तक प्रसाद वितरण का कार्यक्रम चालू रहा
साई भजन संध्या में गायक अंशु गोस्वामी ज्योति गोस्वामी,नेहा दिवेदी व भोलाराज की भजनों पर भक्त झूम उठे साई बाबा के दरबार मे साई बाबा के साथ खाटू श्याम,सालेसर बालाजी,दुर्गा माता, भगवान राम,शंकर आदि देवी देवताओ की झांकी ने भक्तो का मन मोह लिया समिति अध्यक्ष नीरज सिन्हा ने बताया की सबका मालिक एक कहने वाले साई बाबा सभी जाति धर्म के लोगो को जोड़ने का काम किया जो नफ़रत के बीच सद्भावना व प्यार का संदेश देता है समिति अन्य सामाजिक कार्यो से भी जुड़ी है कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश मसाला ,ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि तिलोई मुन्ना सिंह,सीएचसी अधीक्षक जगदीशपुर डॉक्टर प्रदीप तिवारी ,डॉक्टर प्रज्ञा बाजपेयी ,भूपेंद्र शुक्ला कमिश्नर सेल्स टैक्स ,ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि राकेश विक्रम सिंह ,नवीन सिन्हा,सुमन सिन्हा, नितिन सिन्हा,काकुन्,गौरव सिंह, मान सिंह राठौर,,ए के सिंह,एसबी सिंह,प्रशांत पांडे,,एम एस कुशवाहा,राम शिरोमनि यादव,एम एस कुशवाहा,डॉक्टर अमित, डॉक्टर मान्वेंदृ,डॉक्टर सुधीर वर्मा अधीक्षक सीएचसी शुकुल बाजार,हरनाम सिंह। मिश्रा प्लाजा,डॉक्टर एम के त्रिपाठी,अतुल, सत्य प्रकाश मिश्र आदि भक्तो ने हिस्सा लिया