त्योहार शान्ति से मनाए किसी प्रकार की हुड़दंग बर्दाश्त नही — उप जिलाधिकारी सविता यादव
जगदीशपुर—– त्योहार मिल जुल कर मनाए किसी प्रकार की अफवाह को फैलाए नही शांति से हल करे यह बातें उपजिलाधिकारी मुसाफिरखाना सविता यादव ने बारावफात को लेकर हुई शांति कमेटी की बैठक में कोतवाली परिसर पर कही
आगे बोलते हुए कहा कि बारावफात का त्योहार समाज मे शांति देता है जिससे सभी लोग मिलजुल कर त्योहार शांति से मनाए न कि हुड़दंग करे ऐसा करते पाए जाने पर बक्सा नही जाएगा क्षेत्राधिकारी गौरव सिंह ने बताया कि धार्मिक झंडे के साथ राष्ट्रीय झंडा भी लगाए यदि कोई ब्यक्ति तिरंगे का अपमान करते मिला तो कानूनी कार्यवाही की जाएगी कोतवाल राकेश सिंह ने आए लोगो से कहा कि पूर्व की भांति अभी लोग त्योहार मनाते हुए जुलूस का कार्यक्रम करेंगे नया विवाद पैदा न करे किसी भी अफवाह को फैलाए नही मिलजुल कर हल कर अफवहः फैलाते मिलने पर कानूनी कार्यवाही होगी इस दौरान अल्लु मिया,उमापति तिवारी ,डी सी कौशल, अशोक कुमार, इसरार अहमद,एखलाक, पिंटू, आदि सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे