संदिग्ध परिस्थियो में युवक की मौत
जगदीशपुर–बीती रात्रि घर से निकले युवक शव सड़क पर मिलने से से क्षेत्रीय लोगो मे सनसनी फैल गई सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कार्यवाही में जुटी हुई है
कोतवाली क्षेत्र के पूरे हामी इमली गांव निवासी सैफ उम्र लगभग बीस वर्ष जो घर से एकाकक बीती रात्रि गायब हो गए सुबह कटरा वारिशगंज रोड के कटरा गांव के निकट सड़क पर शव पड़ी देख राहगीरो ने पुलिस को सूचना दी पुलिस द्वारा खोजबीन करने पर मृतक की शिनाख्त हुई घटना के सम्बंध में चौकी इंचार्ज वारिश गंज रमेश मिश्र ने बताया मृतक के पिता ने दी गई तहरीर में बताया कि मेरा पुत्र घर से कई बार गायब हो चुका था जिसे खोजबीन कर लाते थे जो आए दिन विक्षिप्त भी रहता था जो किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत की बात कही है शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है रिपोर्ट आने पर मौत के कारणों का सही पता लग जायेगा