कालर की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पीआरवी 2788 द्वारा घायलों का प्राथमिक उपचार करते हुये किया गया गन्तव्य को रवाना ।
दिनांक 13.09.2023 को कालर द्वारा पीआरवी 2788 को आशीषपुर नहर पुल के पास एक ई-रिक्शा के अनियंत्रित होकर पलट जाने की सूचना दी गयी । कालर की उक्त सूचना पर पीआरवी 2788 द्वारा मौके पर पहुंचकर देखा गया कि ई-रिक्शा पलट गया है जिसके कारण ई-रिक्शा सवार व्यक्तियों को चोटें आयी हैं । पीआरवी द्वारा तत्काल घायल व्यक्तियों का प्राथमिक उपचार किया गया तथा सभी व्यक्तियों को सुरक्षित गंतव्य स्थल को रवाना किया गया ।
पीआरवी 2791 टीम
कमाण्डर- हे0का0 रामतीरथ वर्मा
पायलट- हो0गा0चा0 बुलू शुक्ला