इंडोरामा कंपनी के द्वारा किसान प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन
= सिंहपुर अमेठी बी॰ एल॰ मौर्य ( बनवारी ) बीज भंडार साहीपुर, सातन पुरवा में इंडोरामा फर्टिलाइजर्स जगदीशपुर की तरफ से किसान प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें इंडोरमा कंपनी के अधिकारी अतुल कुमार सिंह उपस्थित रहे तथा किसानों को समझाते हुए कहा कि आप लोग सबसे पहले खेतों की मिट्टी की जांच करते रहे और उसके बाद में मात्रा अनुसार दवा डीएपी और पोटाश का इस्तेमाल करें और जो भी प्रोडक्ट दवा हो चाहे यूरिया या डीएपी हो हमारी कंपनी के मोहर देखकर ही खरीदें इस अवसर पर इंडोरामा कंपनी के फॉर्म एडवाइजर (सहायक) प्रदीप कुमार दुबे और भारी संख्या में किसान उपस्थित रहे इस अवसर पर राकेश कुमार यादव, सुनील कुमार तिवारी, सतीश यादव, राज नारायन , सुखदेव मौर्य ,राम अचल मौर्य ,राम जनक मौर्य ,महेश कुमार मौर्य, सूरज मौर्य और तमाम किसान उपस्थित रहे