अमेठी। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व/उप जिला निर्वाचन अधिकारी अर्पित गुप्ता ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करने के लिए दिनांक 25 अगस्त 2023 से कलेक्ट्रेट स्थित एवं ईवीएम व वीवीपैट वेयरहाउस में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन की फर्स्ट लेवल चेकिंग का कार्य तकनीकी इंजीनियरों द्वारा किया जा रहा है। उक्त एफएलसी प्रक्रिया के अनुश्रवण हेतु उन्होंने समस्त राजनैतिक दलों के पदाधिकारी को सूचित करते हुए कहा है कि अपने प्रतिनिधि को नामित करते हुए नामित प्रतिनिधि का नाम, पता, मतदाता पहचान पत्र संख्या एवं फोटो उपलब्ध कराएं, जिससे प्रतिनिधि का पहचान पत्र निर्गत किया जा सके एवं निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप एफएलसी प्रक्रिया का अनुश्रवण राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों द्वारा किया जा सके।