शार्ट सर्किट से लगी आग एक बीघा गेंहू जलकर राख
जगदीशपुर मंगलवार की दोपहर शार्ट सर्किट से लगी आग के चलते लगभग एक बीघा गेंहू जलकर राख हो गया सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया
विकासखण्ड के निहालगढ कस्बा के निकट विजली की शार्ट सर्किट के चलते राम सेवक राम अभिलाख हफीजुर्रहमान अव्दुल रहीम फहीम आदि का एक बीघा गेंहू जलकर राख हो गया घटना की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया नुकसान की जानकारी पर राजस्वव लेखपाल राम जश शुक्ला ने रिपोर्ट उच्चाधिकारी को सौपी है