प्रधानमंत्री की 125 से अधिक योजनाओं ने बदली गांव की तस्वीर : सांसद मेनका सांसद मेनका गांधी ने हेमनापुर में लगाई चौपाल 148 समस्याओं को 15 दिन में निस्तारित करने का दिया निर्देश

प्रधानमंत्री की 125 से अधिक योजनाओं ने बदली गांव की तस्वीर : सांसद मेनका

सांसद मेनका गांधी ने हेमनापुर में लगाई चौपाल

148 समस्याओं को 15 दिन में निस्तारित करने का दिया निर्देश

सुल्तानपुर– सांसद मेनका संजय गांधी ने अपने तीन दिवसीय दौरे के अंतिम दिन शुक्रवार को बल्दीराय मंडल के अरवल गांव के बूथ नंबर 39 में ‘गांव चलो अभियान’ का शुभारंभ किया तथा बल्दीराय विकास खंड के हेमनापुर गांव में ब्लॉक प्रमुख शिवकुमार सिंह की मौजूदगी में चौपाल लगाकर 148 फरियादियों की समस्याओं को सुना और निस्तरित करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।सांसद श्रीमती गांधी ने गांव चलो अभियान के तहत अरवल गांव में कार्यकर्ताओं से संपर्क व संवाद स्थापित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना की और कहा पिछले 5 सालों में प्रधानमंत्री ने देश के विकास लिए बहुत कुछ किया है।उन्होंने बताया प्रधानमंत्री की 125 से ज्यादा ऐसी जनकल्याणकारी स्कीम है जिसका टारगेट गरीब से गरीब इंसान हैं।उन्होंने इस दौरान सरकार की किसान सम्मान निधि, पीएम आवास, बिजली,आयुष्मान योजना ,हर घर नल व गरीब कल्याण आदि योजनाओं की सराहना की।उन्होंने कहा सरकार की योजनाओं ने गांव की तस्वीर बदल दी है।योजनाओं ने गांवों में उन्नति व खुशहाली लाने का काम किया है।उन्होंने कहा हम भी 5 साल से यही कोशिश कर रहे हैं।उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं को पार्टी की रीढ़ बताया है। उन्होंने कहा भाजपा कार्यकर्ता पार्टी के कार्यक्रमों व अभियानों को जमीनी स्तर पर क्रियान्वित कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने पार्टी के दीवार लेखन अभियान के तहत कमल का फूल बनाकर पार्टी का स्लोगन एक बार फिर से मोदी सरकार लिखा।श्रीमती गांधी ने अलवर गांव में घर-घर संपर्क कर लोगों को सरकार की उपलब्धियों का पत्रक दिया और पार्टी का पटका पहनाकर समर्थन देने की अपील की।उन्होंने दौरान श्रीमती गांधी ने लोगों से नमो एवं सरल ऐप डाउनलोड भी कराया।सांसद श्रीमती गांधी ने बल्दीराय विकास खंड के हेमनापुर गांव में ब्लॉक स्तरीय चौपाल में 148 फरियादियों की समस्याओं को सुना।इस दौरान जमीन के बंटवारे व कब्जे को लेकर राजस्व संबंधी, विद्युत, सड़क, पेंशन,आवास,राशन कार्ड, नाली निर्माण आदि से जुड़ी हुई समस्याओं के निस्तारित करने के लिए अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिया। उन्होंने दो टूक कहा की 15 दिन के अंदर इन सभी समस्याओं को निस्तारित कराएं।मैं जब फिर ब्लॉक पर चौपाल में आऊ तो यह समस्याएं दोबारा नहीं आनी चाहिए।इसके पहले सांसद ने आवास पर जनता दर्शन के माध्यम से सैकड़ो फरियादियों की समस्याओं को निस्तारित किया।इस मौके पर भाजपा नेता विकास शुक्ला, एसडीएम विदुषी सिंह, सांसद प्रतिनिधि रणजीत कुमार, शशीकांत पाण्डे,मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी,विकास शुक्ला, मंडल अध्यक्ष राजधर शुक्ला,अवधेश दूबे,मुकेश अग्रहरि,बीडीओ सत्य नारायण सिंह, प्रदीप पांडेय,आचार्य सूर्यभान पाण्डे,आशुतोष वर्मा,बलराम यादव,जिला पंचायत सदस्य जफर खान,भाजपा नेता अनवर खान आदि मौजूद रहे।

0Shares

उत्तर प्रदेश की आवाज व भारत की हुंकार राष्ट्रीय द्विभाषी दैनिक समाचार पत्र - अमेठी सुमन पर आपका स्वागत है उत्तर प्रदेश से सम्बंधित सभी ख़बरों के लिए अभी सदस्यता लें चैनल को सब्सक्राइब करके। धन्यवाद |
सम्‍पादक - अंशुमान सिंह , मो0 - 9454872315

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम का शुभारंभ

Sat Feb 10 , 2024
फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम का शुभारंभ   जगदीशपुर अमेठी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जगदीशपुर में आज दिनांक 10फरवरी को फाइलेरिया उन्मूलन हेतु एम डी ए/आई डी ए(ट्रिपल ड्रग थेरेपी)अभियान का शुभारंभ सी एच सी अधीक्षक डा प्रदीप तिवारी द्वारा स्वयं दवा खा कर किया सी एच सी अधीक्षक डा प्रदीप ने इस […]

You May Like

Breaking News