भारत की स्वास्थ्य सुविधाओं के विदेशी भी कायल, सूडान के 38 साल के व्यक्ति ने भारत में लंग्स ट्रांसप्लांट कराया

भारत की स्वास्थ्य सुविधाओं के विदेशी भी कायल, सूडान के 38 साल के व्यक्ति ने भारत में लंग्स ट्रांसप्लांट कराया

बेंगलुरु/ भारत की चिकित्सा सुविधाओं पर विदेशियों का भरोसा इतना बढ़ा है कि वे अब हर बड़ी से बड़ी और छोटी से छोटी समस्या को लेकर भारत के चिकित्सकों से संपर्क कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला बेंगलुरु में देखने को मिला जहां सूडान के 38 वर्षीय मरीज़ एल्माही इब्राहिम एल्माही मोहम्मद ने अपना लंग्स ट्रांसप्लांट सफलतापूर्वक कराया। उन्हें 2020 के बाद से ही असहनीय दर्द, सांस फूलने और थकान के कारण संयुक्त अरब अमीरात में कई अस्पतालों के चक्कर लगाना पड़ा लेकिन कहीं से भी राहत नहीं मिली। एल्माही को क्रोनिक श्वसन विफलता के साथ-साथ ब्रोन्किइक्टेसिस का पता चला था, जिसके बाद उनके पास फेफड़े के प्रत्यारोपण पर विचार करने के अलावा कोई विकल्प नहीं था। इलाज के लिए वे इधर-उधर भटक रहे थे तभी उनके किसी मित्र ने उन्हें भारत में अपना इलाज कराने के लिए सुझाव दिया। हालांकि भारत में चिकित्सा पद्धति ने आज नई उपलब्धियां हासिल की है, पहले भी इसका कोई मुकाबला नहीं कर सकता था। ऐसे में इस विदेशी नागरिक ने नारायणा हेल्थ सिटी बेंगलुरु में अपना इलाज कराया और आखिरकार एक सफल लंग्स ट्रांसप्लांट के बाद उसे नया जीवन मिला।
बैंगलोर के बोम्मसंद्रा में नारायणा हेल्थ सिटी में, सीनियर कंसलटेंट एंड डायरेक्टर डॉ. बाशा जे. खान के नेतृत्व में डॉक्टरों की एक कुशल टीम ने जटिल फेफड़े के प्रत्यारोपण सर्जरी के माध्यम से श्री एल्माही को नया जीवन प्रदान करने के जटिल मिशन पर काम शुरू किया। इस वर्ष 27 जनवरी को आयोजित यह जीवन बदलने वाली सर्जरी श्री एल्माही के लिए महत्वपूर्ण मोड़ साबित हुई, जिनका परिवार उनके ठीक होने की आखिरी उम्मीद के साथ भारत आया था। साहस, सकारात्मक दृष्टिकोण और अस्पताल द्वारा प्रदान की गई असाधारण चिकित्सा देखभाल ने मिलकर इस जानलेवा स्वास्थ्य स्थिति पर काबू पाया। अब वे नया जीवन जी रहे हैं।
(ब्यूरो)

0Shares

उत्तर प्रदेश की आवाज व भारत की हुंकार राष्ट्रीय द्विभाषी दैनिक समाचार पत्र - अमेठी सुमन पर आपका स्वागत है उत्तर प्रदेश से सम्बंधित सभी ख़बरों के लिए अभी सदस्यता लें चैनल को सब्सक्राइब करके। धन्यवाद |
सम्‍पादक - अंशुमान सिंह , मो0 - 9454872315

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

भारत ने भूस्खलन से जूझ रहे पापुआ न्यू गिनी को दी 10 लाख डॉलर की राहत

Tue May 28 , 2024
भारत ने भूस्खलन से जूझ रहे पापुआ न्यू गिनी को दी 10 लाख डॉलर की राहत नई दिल्ली। भारत ने हाल ही में आए विनाशकारी भूस्खलन से जूझ रहे पापुआ न्यू गिनी को 10 लाख अमेरिकी डॉलर की तत्काल राहत सहायता प्रदान करने की घोषणा की है। विदेश मंत्री डॉ. […]

You May Like

Breaking News