रिपोर्ट/सह-संपादक विनायक गिरि अमेठी सुमन हिंदी न्यूज यूपी
रामनगर महादेवा- सोमवार को सुप्रसिद्ध तीर्थ स्थल लोधेश्वर महादेवा धाम में लाखों भक्तों ने जलाभिषेक कर मनवांछित फल की कामना की। सुदूर जनपदों से आए तमाम श्रद्धालुओं की भीड़ आडोटोरियम रेनबसेरा आदि स्थानों पर बैठकर भजन कीर्तन कर दर्शन कर रहे है । मेला परिसर में हर तरफ भगवा रंग के कपड़ों में कांवड़ियों के जत्थे हर हर महादेव के उद्घोष हो रहे है ,जिससे पूरा महादेवा क्षेत्र शिवमय है। भीड़ के दृष्टिगत बैरिकेटिंग की गई भी है। रविवार की शाम से ही शिवभक्तो ने हाथों में गंगा जल पुष्प भांग धतूरा अक्षत आदि पूजन सामग्री लेकर लाइन में लगकर भजन कीर्तन करते रहें। सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से पूरे मेले क्षेत्र में पुलिस बल तैनात किया गया। चोर उचक्कों की निगरानी सीसीटीवी कैमरे से की जा रही है। पुलिस बल के साथ पूरे मेले क्षेत्र का जायजा लिया जा रहा है। मेले में तरह-तरह की दुकानें सजी है जिन पर खरीदारी करने वाले लोगों की भीड़ लगी रही। ज्ञात हो कि वही श्री लोधेश्वर सोम सेवा संस्था के प्रबन्धक गौरिकान्त दीक्षित व संस्थापक अनमोल मिश्रा की अगुवाई में श्रद्धालुओं की निःस्वार्थ भाव से संस्था के सभी सदस्य निरन्तर कार्यरत है अनमोल मिश्रा जी का कहना है कि शिव भक्तों की सेवा ही शिव सेवा है ।।