सोमवार को सुप्रसिद्ध तीर्थ स्थल लोधेश्वर महादेवा धाम में लाखों भक्तों ने किया जलाभिषेक

रिपोर्ट/सह-संपादक विनायक गिरि अमेठी सुमन हिंदी न्यूज यूपी 

 रामनगर महादेवा- सोमवार को सुप्रसिद्ध तीर्थ स्थल लोधेश्वर महादेवा धाम में लाखों भक्तों ने जलाभिषेक कर मनवांछित फल की कामना की। सुदूर जनपदों से आए तमाम श्रद्धालुओं की भीड़ आडोटोरियम रेनबसेरा आदि स्थानों पर बैठकर भजन कीर्तन कर दर्शन कर रहे है । मेला परिसर में हर तरफ भगवा रंग के कपड़ों में कांवड़ियों के जत्थे हर हर महादेव के उद्घोष हो रहे है ,जिससे पूरा महादेवा क्षेत्र शिवमय है। भीड़ के दृष्टिगत बैरिकेटिंग की गई भी है। रविवार की शाम से ही शिवभक्तो ने हाथों में गंगा जल पुष्प भांग धतूरा अक्षत आदि पूजन सामग्री लेकर लाइन में लगकर भजन कीर्तन करते रहें। सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से पूरे मेले क्षेत्र में पुलिस बल तैनात किया गया। चोर उचक्कों की निगरानी सीसीटीवी कैमरे से की जा रही है। पुलिस बल के साथ पूरे मेले क्षेत्र का जायजा लिया जा रहा है। मेले में तरह-तरह की दुकानें सजी है जिन पर खरीदारी करने वाले लोगों की भीड़ लगी रही। ज्ञात हो कि वही श्री लोधेश्वर सोम सेवा संस्था के प्रबन्धक गौरिकान्त दीक्षित व संस्थापक अनमोल मिश्रा की अगुवाई में श्रद्धालुओं की निःस्वार्थ भाव से संस्था के सभी सदस्य निरन्तर कार्यरत है अनमोल मिश्रा जी का कहना है कि शिव भक्तों की सेवा ही शिव सेवा है ।।

0Shares

उत्तर प्रदेश की आवाज व भारत की हुंकार राष्ट्रीय द्विभाषी दैनिक समाचार पत्र - अमेठी सुमन पर आपका स्वागत है उत्तर प्रदेश से सम्बंधित सभी ख़बरों के लिए अभी सदस्यता लें चैनल को सब्सक्राइब करके। धन्यवाद |
सम्‍पादक - अंशुमान सिंह , मो0 - 9454872315

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कल नौ घंटे बाधित रहेगी बिजली आपूर्ति

Wed Mar 6 , 2024
कल नौ घंटे बाधित रहेगी बिजली आपूर्ति जगदीशपुर अमेठी| जगदीशपुर में स्थित विधुत उपकेंद्र पर सात मार्च को 11केवीए फीडर के नये पैनल बदलने का कार्य होगा जिसके चलते जगदीशपुर,हारीमऊ, देवकली , वारिशगंज फीडर के समस्त गांवों की नौ घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी,इस बारे में अधिशासी अभियंता जगदीशपुर हर्षित […]

You May Like

Breaking News