राष्ट्रीय लोक अदालत में निपटाये गये कुल 45812 वाद।

राष्ट्रीय लोक अदालत में निपटाये गये कुल 45812 वाद।

सुलतानपुर 09 दिसम्बर/माननीय सर्वाेच्च न्यायालय, नई दिल्ली एवं माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देशानुसार आज दिनांक 09.12.2023 दिन शनिवार की प्रातः 10.00 बजे से माननीय जनपद न्यायाधीश श्री जय प्रकाश पाण्डेय की अध्यक्षता में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन माननीय महोदय द्वारा प्रातः 10ः30 बजे मीटिंग हाल में दीप प्रज्वलन के साथ किया गया उक्त के अतिरिक्त समस्त पीठासीन अधिकारियों द्वारा अपने-अपने न्यायालय में नियत किये गये वादों को निस्तारित किया गया।
इस राष्ट्रीय लोक अदालत में परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश श्री मोहम्मद अशरफ अन्सारी एवं अपर प्रधान न्यायाधीश, सुश्री अंकिता शुक्ला, श्रीमती मधु गुप्ता, एवं नीलिमा सिंह द्वारा कुल 122 वैवाहिक वादों को तथा वैवाहिक सम्बन्धी प्रीलिटिगेशन के 09 वाद को जरिये सुलह समझौता निस्तारित किया गया। श्री रमेश सिंह, अध्यक्ष मोटर दुर्घटना दावा न्यायाधिकरण द्वारा 37 वाद मोटर एक्सीडेण्ट क्लेम पेटीशन निस्तारित किया गया।
इस लोक अदालत में अपर जनपद न्यायाधीशगण में अपर जनपद न्यायाधीश श्री पवन कुमार शर्मा द्वारा 03 वाद, श्री अभय श्रीवास्तव, द्वारा कुल 01 वाद, श्री त्रिभुवन नाथ पासवान द्वारा 03 वाद, श्री अंकुर शर्मा द्वारा 84 वाद, श्रीमती एकता वर्मा द्वारा 01 वाद, श्री जलाल मो० अकबर द्वारा 01 वाद एवं श्री अनुपम शौर्य द्वारा 02 वाद तथा इसके अतिरिक्त उपरोक्त समस्त अपर जनपद न्यायाधीशगण द्वारा, कुल 1835 प्रीलिटिगेशन बैक वसूली से सम्बन्धित वादों को निस्तारित कराया गया, जिसमें बैको के ऋण सम्बन्धी वादों में मु0 394246398/- का समझौता किया गया।
उपरोक्त के अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, श्री बटेश्वर कुमार द्वारा 2708 वाद,सिविल जज प्रवर खण्ड, श्री योगेश कुमार यादव, द्वारा 20 वाद, एवं अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, श्रीमती सिद्दिकी सैयमा र्जरार आलम द्वारा 904 वाद, अपर सिविल जज प्रवर खण्ड, श्रीमती किरन गौड, द्वारा 551 वाद, सिविल जज (प्रवर खण्ड) एफटीसी सुश्री अंकिता सिंह द्वारा 310 वाद, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, श्रीमती शालीन मिश्रा द्वारा 435 वाद, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, सुश्री पोमेला श्रीवास्तव द्वारा 701 वाद, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, श्री अमित सिंह द्वारा 305 वाद, सिविल जज कादीपुर श्री क्षितीश पाण्डेय, द्वारा 16 वाद, श्री शमवील रिजवान सिविल जज अपर खण्ड उत्तरी द्वारा 20 वाद, एवं श्री अरूण कुमार श्रीवास्तव विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वारा धारा 138 एन0आई एक्ट के 37 वाद निस्तारित किये गये। इसके अतिरिक्त श्री संतोष कुमार वर्मा, घरेलू हिंसा न्यायालय द्वारा 126 वाद निस्तारित किये गये।
उपरोक्त के अतिरिक्त जिलाधिकारी सुलतानपुर एवं उनके अधीन कार्यरत समस्त पीठासीन अधिकारियों द्वारा 22104 वाद तथा जिलाधिकारी अमेठी एवं उनके अधीन कार्यरत समस्त पीठासीन अधिकारियों द्वारा 15365 वाद निस्तारित कराये गये।

0Shares

उत्तर प्रदेश की आवाज व भारत की हुंकार राष्ट्रीय द्विभाषी दैनिक समाचार पत्र - अमेठी सुमन पर आपका स्वागत है उत्तर प्रदेश से सम्बंधित सभी ख़बरों के लिए अभी सदस्यता लें चैनल को सब्सक्राइब करके। धन्यवाद |
सम्‍पादक - अंशुमान सिंह , मो0 - 9454872315

Leave a reply

  • Default Comments (0)
  • Facebook Comments

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

 मुख्य  चिकित्सा अधिकारी द्वारा राष्ट्रीय पल्स पोलियो कार्यक्रम की रैली को हरी

Sat Dec 9 , 2023
मुख्य  चिकित्सा अधिकारी द्वारा राष्ट्रीय पल्स पोलियो कार्यक्रम की रैली को हरी झंडी दिखाकर किया गया शुभारंभ। सुलतानपुर 09 मुख्यदिसम्बर/ 9 दिसंबर 2023 को राष्ट्रीय पल्स पोलियो कार्यक्रम की रैली को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 ओ0पी0 चौधरी द्वारा हरी झंडी दिखाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। रैली मे करुणाश्रय चिकित्सालय के […]

You May Like

Breaking News