जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित हुई जिला आयुष समिति की बैठक।
अमेठी। जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिला आयुष समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम उपलब्ध धनराशि एवं व्यय धनराशि की समीक्षा की। इसके उपरांत जिलाधिकारी ने आयुष विभाग के निर्माणाधीन आयुष चिकित्सालयों, चिकित्सालयों के उच्चीकरण तथा इंफ्रास्ट्रक्चर की भौतिक प्रगति की समीक्षा की। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में अवैध रूप से संचालित मेडिकल स्टोर/प्रतिष्ठानो पर छापेमारी कर सैंपल एकत्रित कर जांच करने के निर्देश दिए एवं रजिस्टर लाइसेंस की जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि समस्त चिकित्सालयों में मरीज हेतु समस्त मूलभूत सुविधाएं एवं आवश्यक दवावों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के साथ ही जो भी चिकित्सालयों का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है उनको समिति के समक्ष प्रस्तुत कर उनको हैंडोवर कराया जाए जिससे कि आमजन को अधिक से अधिक लाभ पहुंचाया जा सके। जिलाधिकारी ने जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि वह स्वयं निगरानी करते हुए टीम गठित कर छापेमारी, मूलभूत सुविधाओं इत्यादि व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी ने बताया कि जनपद में तीन योग वेलनेस सेंटर राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय शारदन, राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय बड़गांव तथा राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय 25 शैय्या अमेठी में संचलित हैं। उन्होंने बताया कि जनपद में योग एवं आयुष विद्या को आधिकाधिक जनसुलभ बनाने हेतु नगरीय क्षेत्र में, पार्कों में, आवास विकास एवं नगर विकास विभाग के सहयोग से योग सत्र का संचालन किया जा रहा है जो कलेक्ट्रेट परिसर गौरीगंज, जैन मंदिर परिसर अल्ताबगंज, मलिक मोहम्मद जायसी शोध संस्थान जायस, आवास विकास कॉलोनी पार्क अमेठी, अमृत सरोवर तालाब परिसर मुसाफिरखाना तथा राजकीय पुस्तकालय गौरीगंज जनपद अमेठी में संचालित हैं, इसके साथ ही उन्होंने बताया कि जनपद में कुल 18 आयुर्वेद चिकित्सालय तथा 9 यूनानी चिकित्सालय संचालित हैं साथ ही 07 आयुर्वेदिक चिकित्सालय निर्माणाधीन है उन्होंने बताया कि जनपद में राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय निर्माणाधीन है। राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय शारदन, रामगंज, गोरियाबाद, टीकरमाफी , राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय 25 शैय्या अमेठी एवं राजकीय यूनानी चिकित्सालय बहुआ में आयुष हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर संचालित है। उन्होंने जिलाधिकारी महोदय को अवगत कराते हुए कहा कि आयुष हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर में अंशकालिक योग प्रशिक्षक महिला के 6 पद एवं योग प्रशिक्षक पुरुष के 01 पद रिक्त हैं जिस पर जिलाधिकारी ने उन्हें आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी ने कहा कि आयुष हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर में ब्लड शुगर, हिमोग्लोबिन, मूत्र, मलेरिया, डेंगू एवं गर्भावस्था की नि:शुल्क जांच की जा जाती है। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अंशुमान सिंह, जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ अनीता गुप्ता, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी श्रीकांत यादव, परियोजना निदेशक डीआरडीए ऐश्वर्य यादव, आयुष समिति के समस्त सदस्य एवं अन्य संबंधित मौजूद रहे।