पुलिस के सामने पिटता रहा ब्यक्ति
मूकदर्शक बनी रही मित्र पुलिस
जगदीशपुर — आपसी विवाद में सूचना पर पहुची पुलिस के सामने ब्यक्ति पिटता रहा घटना की सूचना भुक्तभोगी ने मुख्यमंत्री से की है
भक्तभोगी लखराजा पत्नी राम समुझ निवासी पूरे तुलापासी मजरे दक्खीन गावं हारीमऊ थाना जगदीशपुर तहसील मुसाफिरखाना जनपद अमेठी का जमीनी विवाद पड़ोसी राजेंद्र कुमार पुत्र राम प्रसाद से चल रहा था, जिसका निस्तारण व समझौता कोतवाल जगदीशपुर के समक्ष दिनांक 21/09/23 को हो गया था, परन्तु दिनांक 03/09/23 को विपक्षी राजेंद्र कुमार द्वारा शिकायत कर पुलिस द्वारा सुचना देकर विपक्षी ने अपने दरवाजे बुलवाया , वहीं सिपाही राहुल यादव कि मौजूदगी में विपक्षी ने मेरे पति पर हमला कर दिया, वहीं सिपाही के सामने मेरे पति को लाठी डंडे से पीटने लगे, पति को पीटता देख सिपाही राहुल यादव के सामने मै गिड़गिड़ाने लगी परन्तु विपक्षी से मिली भगत के चलते सिपाही राहुल यादव वीडियो बनाते रहे, और मेरे पति लहूलुहान हो गए, जिन्हे गंभीर चोटे आईं, वहीं जानकारी होने पर पड़ोस कि महिलाएं छुड़ाने के लिए दौड़ी तब मेरे पति को छोड़ चिल्लाने लगे और, तुरंत 112 डायल पर सूचना देकर झूठा आरोप लगाकर, पुलिस द्वारा गंभीर चोट के बाद भी मेरी कोई सुनवाई नही हुई, और मेरे पति को भी शांति भंग में चालान कर दिया गया जबकि मुझे शंका है कि विपक्षी पुलिस कि मिली भगत से मेरे पति पर हमला कर सकते है