02 से 08 अक्टूबर, 2023 तक जनपद में स्वच्छता जागरूकता अभियान का होगा आयोजन-सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण
सुलतानपुर 27 सितम्बर/माननीय मुख्य न्यायमूर्ति माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद /मुख्य संरक्षक उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा इस वर्ष 02 अक्टूबर से सम्पूर्ण प्रदेश में जिला विधिक सेवा प्राधिकरणों के माध्यम से स्वच्छता जागरूकता अभियान के रूप में दिनांक-02.10.2023 से दिनांक-08.10.2023 तक साप्ताहिक कार्यक्रम आयोजित किये जाने का कृपा पूर्ण निर्देश दिया गया है। इस सम्बन्ध में माननीय कार्यपालक अध्यक्ष, उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा एक कार्ययोजना का अनुमोदन किया गया है।
अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सुलतानपुर अभिषेक सिन्हा ने बताया है कि उक्त कार्ययोजना के अन्तर्गत दिनांक-02 अक्टूबर, 2023 से दिनांक- 08 अक्टूबर, 2033 के मध्य स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन बड़ी संख्या में क्षेत्रीय आबादी को तथा जिले के समस्त प्राथमिक, माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों, महाविद्यालयों को सम्मिलित करते हुए जनपद स्तर, तहसील स्तर व ब्लाक स्तर पर स्वच्छता जागरूकता अभियान का प्रचार-प्रसार व प्रभातफेरी का आयोजन किया जाना है। इसके अतिरिक्त दिनांक-02.10.2023 को कार्यालयों व समीपवर्ती परिसरों में गहन स्वच्छता कार्य सम्पादित किया जायेगा।
उन्होने यह भी बताया कि जनपद के समस्त विद्यालयों में ‘‘जीवन में स्वच्छता का महत्व‘‘ विषय पर निबन्ध व चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा, जिसमें प्रत्येक विद्यालय 03-03 उत्कृष्ट निबन्ध व चित्रकला प्रविष्टियों को दिनांक 05.10.2023 तक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सुलतानपुर में प्रेषित करेगें। तदोपरान्त दोनो संवर्गों में से सर्वश्रेष्ठ 03 प्रविष्टियों वाले विद्यार्थियों व विद्यालयों को निर्वाचक मण्डल द्वारा चयनित कर जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सुलतानपुर द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा।