सुल्तानपुर
शहर के कई प्रमुख मार्गों पर किया गया ट्रैफिक डायवर्जन, सख्ती से पुलिस कराएगी पालन शहर में चेहल्लुम व जन्माष्टमी के चलते
पयागीपुर से शहर के अंदर आने वाले सभी भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।
पयागीपुर से छोटे वाहन आवश्यकता अनुसार दरियापुर एवं गुरु तेग बहादुर चौराहे से होते हुए राहुल चौराहा से नार्मल चौराहा से लाल दिग्गी चौराहे से सोल्जर बोर्ड चौराहे से दीवानी होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे।
टेड़वी से अमहट तक का सभी प्रकार के वाहनों का यातायात सामान्य रहेगा
अयोध्या के तरफ से आने वाले सभी भारी वाहन रोडवेज होते हुए अमहट चौराहे से अपने गंतव्य को जाएंगे।
डी. एम. तिराहा से न्यायालय की तरफ/ अंदर कोई भारी वाहन प्रवेश नहीं करेंगे एवं हल्के वाहन सैनिक कल्याण बोर्ड से डाकखाना चौराहा तक यातायात सामान्य रहेगा।
सब्जी मंडी से चौक की तरफ व जिला अस्पताल से आगरा मिष्ठान की तरफ कोई भी वाहन प्रवेश नहीं करेगा।