बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, मोतिगरपुर में कन्याजन्मोत्सव कार्यक्रम का हुआ आयोजन

सुलतानपुर 11 सितम्बर/ बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत निदेशक महिला कल्याण उ0प्र0 लखनऊ के प्राप्त निर्देश के क्रम में जिलाधिकारी ‘‘जसजीत कौर‘‘ के कुशल निर्देशन में आज दिनांक 11.09.2023 को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, मोतिगरपुर, सुलतानपुर में कन्याजन्मोत्सव का आयोजन मा0 ब्लाक प्रमुख चन्द्र प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, मोतिगरपुर में पूरी भव्यता के साथ नवजात बालिका शिशुओं के परिजनों को उपहार एवं कन्या गौरव सम्मान-पत्र दे कर सम्मानित किया गया। मा0 ब्लाक प्रमुख द्वारा समाज में बेटियों के बढ़ते प्रभाव एवं उच्च पदों पर आसीन महिलाओं के बारे में सराहना करते हुए जन्मी बालिका शिशुओं के परिजनों से यह अपेक्षा की है कि वह अपने जन्मी शिशुओं को भी उच्च शिक्षा दे। साथ ही बालिकाओं का जन्मोत्सव मनाने की पहल की भूरी-भूरी, प्रशंसा की गयी, इससे समाज में बालिकाओं के जन्म पर लोगों की मानसिकता में बदलाव आयेगा।
मुख्य चिकित्साधिकारी, डाॅ0 ओ0 पी0 चैधरी द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ शब्द की सार्थकता पर विस्तृत चर्चा की गयी कि जन्मी बालिका शिशु कितनी भाग्यवान है कि जिलाधिकारी द्वारा हस्ताक्षरित बधाई-पत्र प्राप्त हुआ। समाज में बेटी और बेटे के प्रति भेद-भाव में कमी आयी है। समाज से कन्या भू्रण हत्या जैसी-कुप्रथा को समाप्त करने हेतु प्रत्येक व्यक्ति का सहयोग आपेक्षित है।
वी0पी0वर्मा, जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा कन्या जन्मोत्सव मनाये जाने से समाज में बेटियों के प्रति लोगों की रूढियों एवं मानसिकता में बदलाव आ रहा है। आज बेटियां विभिन्न उच्च पदों पर आसीन है। प्रत्येक क्षेत्र में अपना परचम लहरा रही है। कन्या के जन्म पर दुखी होने की जरूरत नहीं हैं, कन्याओं के जन्म से लेकर विवाह तक अभिभावकों की मदद के लिए सरकार की योजनाएं संचालित है। सभी से यह अवाहन किया गया कि बेटियों को बोझ न समझे लड़काध्लड़की में समानता का व्यवहार करें। सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं का लाभ लेने हेतु जागरूक किया गया। उ0प्र0 सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना एवं मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (कोविड-19 एवं सामान्य) के साथ महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित समस्त योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया।
डाॅ0 शैलेन्द्र प्रताप सिंह, चिकित्सा अधीक्षक, द्वारा कन्याओं के जन्म से सुरक्षा स्वास्थ्य व शिक्षा के लिए शासन द्वारा विभिन्न कार्यक्रम संचालित किये जा रहें है। बेटा-बेटी में भेदभाव न करें जिससे बेटियां भी अपने पैरों पर खड़ी हो कर परिवार, समाज एवं देश का नाम रोशन करें। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद दे कर किया गया।
इस अवसर पर बिन्दु यादव महिला चिकित्साधिकारी, सत्यदेव सिंह, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी, रेखा गुप्ता महिला कल्याण अधिकारी, सरोज यादव, जिला समन्वयक, पंकज उपाध्याय ब्लाक प्रोग्राम मैनेजर, के0पी0 पाण्डेय चीफ फार्मसिस्ट, राम बहादुर चैधरी फार्मसिस्ट, चमेला पाण्डेय स्टाफ नर्स, सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, के लगभग समस्त स्टाप एवं जन्मी नवजात बालिका शिशु के परिजन एवं जनमानस उपस्थित रहें।

0Shares

उत्तर प्रदेश की आवाज व भारत की हुंकार राष्ट्रीय द्विभाषी दैनिक समाचार पत्र - अमेठी सुमन पर आपका स्वागत है उत्तर प्रदेश से सम्बंधित सभी ख़बरों के लिए अभी सदस्यता लें चैनल को सब्सक्राइब करके। धन्यवाद |
सम्‍पादक - अंशुमान सिंह , मो0 - 9454872315

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जूनियर बालिका कुश्ती प्रतियोगिता 13 सितम्बर को जिला स्तर चयन/ट्रायल्स अम्बेडकर स्टेडियम में

Mon Sep 11 , 2023
  अमेठी  जिला क्रीड़ाधिकारी आनन्द बिहारी श्रीवास्तव ने अवगत कराया है कि खेल निदेशालय, उ0प्र0 खेल भवन लखनऊ एवं क्षेत्रीय खेल कार्यालय, अयोध्या के अनुपालन में प्रदेश स्तरीय समन्वय जूनियर बालिका कुश्ती प्रतियोगिता का जिला एवं मण्डल स्तरीय चयन/ट्रायल्स निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया कि जूनियर बालिका कुश्ती प्रतियोगिता […]

You May Like

Breaking News