नर्सिंग होम पर संयुक्त टीम ने मारा छापा
संचालको के मचा हड़कंप
जगदीशपुर– उपजिलाधिकारी मुसाफिरखाना व ए सी एम ओ की संयुक्त टीम ने नर्सिंग होम पर छापा मारकर तीन अल्ट्रासाउंड मशीन को सीज करते हुए दर्जनों संचालको को नोटिस भेजा है
क्षेत्र के कस्बा व औद्योगिक क्षेत्र स्थित नवीन अल्ट्रासाउंड, श्री राम अल्ट्रासाउंड, असलम नर्सिंग होम,सेवा हॉस्पिटल, गैलेक्सी अल्ट्रासाउंड, कृष्णा नर्सिंग होम, शिव शक्ति अस्पताल, सूर्या अस्पताल ,उद्यान क्लीनिक आदि स्थानों पर उपजिलाधिकारी सविता यादव व ए सी एम ओ डॉ नवीन सिंह ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर वहाँ मौजूद अल्ट्रासाउंड डॉक्टर व कागजो को खंगाला जिसमे श्री राम अल्ट्रासाउंड, असलम क्लीनिक, सेवा हॉस्पिटल के कर्मचारियों द्वारा कागज न दिखा पाने के चलते अल्ट्रासाउंड कमरे को सीज कर दिया गया वही अन्य को नोटिस दी गई है इस दौरान एस डी एम सविता यादव ने बताया कि गैर तरीके से अल्ट्रासाउंड चला रहे संचालको का अल्ट्रासाउंड मशीन सीज की गई है यदि चलते पाया गया गया तो कानूनी कार्यवाही की जाएगी वही जाच की प्रक्रिया लगातार करने की बात कही