मामूली कहासूनी के दौरान चली गोली, एक घायल, रिफर
पुलिस ने पांच नामजद व दो अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया
जगदीशपुर
बुधवार की बीती रात दो पक्ष मे आपसी कहा सुनी के दौरान गोली चलने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, घायल को इलाज के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया गया, जहाँ डॉक्टरो ने हालत गंभीर देख ट्रामा सेंटर रिफर कर दिया,
बुधवार की बीती रात लगभग साढ़े नौ बजे कोतवाली क्षेत्र के इटरौर निवासी इरफ़ान उम्र 32 वर्ष का गांव के ही एक अन्य व्यक्ति से आपसी कहा सूनी के दौरान इरफ़ान पर अवैध असलहे से फायर कर दिया जिससे इरफान को गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गये घायल को पारिवार के लोगो ने इलाज के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया जहाँ डॉक्टरों ने घायल की हालत गंभीर देख ट्रामा सेंटर रिफर कर दिया है घायल के भाई मुम्ताज हुसैन के तहरीर पर गांव के ही मुजीव दिलावर दिलदार सदाव कामरान सहित दो अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया है इस संबंध में कोतवाल धीरेंद्र यादव ने बताया कि अज्ञात को ज्ञात कर एजाज अहमद निवासी गोल्फ सिटी लखनऊ व शमीम मिन्टू निवासी नरायण पुर जहानडीह महराजगंज तराई जिला बलरामपुर को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है वही अन्य नामजद लोगो की तलाश जारी है जो जल्द ही पुलिस की पकड मे होगे