राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत लखनऊ में आयोजित मा. मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम का किया गया सजीव प्रसारण।
कलेक्ट्रेट सभागार में मा. जिला पंचायत अध्यक्ष, मुख्य विकास अधिकारी सहित आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने देखा सजीव प्रसारण।
मा. जिला पंचायत अध्यक्ष ने गर्भवती महिलाओं की गोदभराई एवं 6 माह के बच्चों को प्रथम बार कराया अन्नप्राशन।
जन जागरूकता हेतु पोषण रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना।
अमेठी। राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत मा. मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश श्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा लोकभवन सभागार लखनऊ से 155 करोड़ की लागत से 1359 आंगनबाड़ी केंद्रों का लोकार्पण/शिलान्यास, 50 करोड़ की लागत से 171 बाल विकास परियोजना कार्यालयों का शिलान्यास एवं 2.90 लाख आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं सहायिकाओं को यूनिफॉर्म (साड़ी) हेतु डीबीटी के माध्यम से 29 करोड़ की धनराशि का अंतरण किया गया, जिसमें दो आंगनबाड़ी केंद्र मऊ अतवारा जगदीशपुर, कटियावां शाहगढ़ का लोकार्पण एवं 63 आंगनबाड़ी केंद्रों का शिलान्यास तथा 2490 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं सहायिकाएं जनपद अमेठी की सम्मिलित है। उक्त कार्यक्रम का कलेक्ट्रेट सभागार में सजीव प्रसारण किया गया। जिसे मा. जिला पंचायत अध्यक्ष श्री राजेश अग्रहरि, मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा, जिला कार्यक्रम अधिकारी संतोष श्रीवास्तव, समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी, समस्त मुख्य सेविकाएं एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने देखा एवं सुना। उक्त अवसर पर मा. जिला पंचायत अध्यक्ष ने संबोधित करते हुए कहा कि हमारे रीति-रिवाज में मामा द्वारा अन्नप्राशन कराया जाता है यह जिम्मेदारी आज सरकार उठा रही है जिससे आमजन अपने को स्वस्थ, सुपोषित एवं सुरक्षित महसूस कर रहा है। उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकत्री अपनी योजना को आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से घर-घर पहुंच रही हैं सरकार के इस पुनीत कार्य का असर आने वाले समय में दिखाई पड़ेगा आंगनबाड़ी केंद्रों पर आने वाले बच्चे बड़े होकर देश, प्रदेश, गांव एवं समाज के विकास में अग्रणी भूमिका निभाएंगे। इसके पश्चात उन्होंने बाल विकास विभाग द्वारा लगाई गई पोषण प्रदर्शनी एवं मोटे अनाज की रेसिपी का अवलोकन किया है। इस दौरान उन्होंने पांच गर्भवती महिलाओं की गोद भराई एवं 6 माह की आयु पूर्ण कर चुके दो बच्चों का प्रथम बार अन्नप्राशन कराया। इस अवसर पर मा. जिला पंचायत अध्यक्ष ने पोषण रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा सही पोषण देश रोशन के नारे के साथ रैली निकाली गई।