महाप्रबंधक,उत्तर रेलवे का लखनऊ आगमन अयोध्या कैंट एवं अयोध्या जं. स्टेशनों का किया निरीक्षण

महाप्रबंधक,उत्तर रेलवे का लखनऊ आगमन
अयोध्या कैंट एवं अयोध्या जं. स्टेशनों का किया निरीक्षण

आज दिनांक 08 दिसम्बर 2023 को उत्तर रेलवे के मुख्यालय,बड़ौदा हाउस, नई दिल्ली से महाप्रबंधक श्री शोभन चौधुरी का मुख्यालय के अन्य अधिकारियों के साथ अपने निरीक्षण कार्यक्रम के तहत लखनऊ आगमन हुआ I अपने इस कार्यक्रम के दौरान महाप्रबंधक ने मण्डल रेल प्रबंधक, डॉ. मनीष थपल्याल एवं मंडल के अन्य अधिकारियों के साथ लखनऊ-बाराबंकी-अयोध्या रेलखंड की विंडो ट्रेलिंग करते हुए इस रेलखंड पर सम्पन्न किए गए दोहरीकरण कार्य एवं रेलपथ की संरक्षा को गहनता से परखा एवं अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत विकसित किए जाने वाले बाराबंकी स्टेशन पर पहुंचकर यार्ड री मॉडलिंग,फुट ओवर ब्रिज की साइट सहित अन्य निर्माणाधीन कार्यों की प्रगति की जानकारी प्राप्त की तथा सर्कुलेटिंग एरिया का निरीक्षण किया Iइसके उपरांत उन्होंने सालारपुर स्टेशन की साइडिंग में पहुंचकर रेलपथ दोहरीकरण कार्य से अवगत होते हुए इस संबंध में आवश्यक निर्देश पारित किए I
इस निरीक्षण के अगले चरण में महाप्रबंधक अयोध्या कैंट एवं अयोध्या जं. स्टेशन पर पहुंचे एवं उन्होंने आगामी समय में अयोध्या नगर में अपार संख्या में आवागमन करने वाले रेलयात्रियों की सुगम एवं सुखमयी यात्रा को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन द्वारा निर्धारित की जाने वाली यात्री प्रबंधन की नीतियों तथा कार्यप्रणाली की समीक्षा की तथा इस विषय में वैकल्पिक व्यवस्थाओं की क्रमवार जानकारी प्राप्त की I उन्होंने नवीन भवन, एयर कॉनकोर्स, यात्रियों का स्टेशनों पर आगमन,उनका ठहराव, यात्री सुविधा ,स्वच्छता, खानपान व्यवस्था ,शुद्ध पेयजल,यातायात प्रबंधन,पार्किंग की व्यवस्था एवं यात्री हित के अनुकूल वातावरण स्थापित करना जैसे अनेक बिन्दुओं को ध्यान में रखते हुए अपना आज का निरीक्षण किया I महाप्रबंधक ने अयोध्या परिक्षेत्र में आने वाले मण्डल के अन्य स्टेशनों पर भी ध्यानाकर्षण करते हुए यात्री गाड़ियों के सुगम ,निर्बाध ,समयबद्ध एवं संरक्षित संचालन तथा गाड़ियों के उचित रखरखाव की जानकारी से अवगत होते हुए दर्शननगर स्टेशन का भी निरीक्षण किया तथा इस संबंध में अपने सुझाव एवं दिशा निर्देश पारित किए I उन्होंने अयोध्या कैंट एवं अयोध्या जं. पर प्रगतिशील विकास कार्यों को उच्च गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय पर समाप्त करने की बात पर विशेष बल दिया एवं स्टेशन पर उपस्थित मीडियाकर्मियों से संवाद भी स्थापित किया I आज के इस निरीक्षण कार्यक्रम में रेल प्रशासन के उच्चाधिकारियों सहित RITES के अधिकारी एवं अन्य रेलकर्मी सम्मिलित रहे I

0Shares

उत्तर प्रदेश की आवाज व भारत की हुंकार राष्ट्रीय द्विभाषी दैनिक समाचार पत्र - अमेठी सुमन पर आपका स्वागत है उत्तर प्रदेश से सम्बंधित सभी ख़बरों के लिए अभी सदस्यता लें चैनल को सब्सक्राइब करके। धन्यवाद |
सम्‍पादक - अंशुमान सिंह , मो0 - 9454872315

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

चयन प्रतियोगिता हेतु जनपद स्तर पर ट्रायल 11 दिसंबर को डॉ भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में

Sat Dec 9 , 2023
चयन प्रतियोगिता हेतु जनपद स्तर पर ट्रायल 11 दिसंबर को डॉ भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में अमेठी। जिला कीड़ा अधिकारी आनंद बिहारी श्रीवास्तव ने बताया कि वर्ष 2023-24 में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर प्रदेश स्तरीय सीनियर पुरुष वर्ग क्रिकेट प्रतियोगिता हेतु जनपद एवं मंडल स्तर पर […]

You May Like

Breaking News