विभिन्न सेवाओं का लाभ के लिए सेवाप्रदाता फर्म व कुशल कामगार करें सेवामित्र पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन।
अमेठी। सहायक जिला सेवायोजन अधिकारी अनुपमा रानी ने अवगत कराया है कि सेवायोजन विभाग, उ0प्र0 द्वारा संचालित सेवामित्र व्यवस्था के माध्यम से नागरिक विभिन्न सेवाएं जैसे-हाउस कान्सट्रक्शन, कैटर्स सर्विस, टेन्ट सर्विस, इन्टीरियर डिजाइनर, इलेक्ट्रीशियन, इलेक्ट्रीकल वर्क्स, कारपेन्टर, पेन्टिंग, ब्यूटी पार्लर, मैकेनिक, मैनपावर सर्विसेज, नर्सिंग, टूर एण्ड ट्रेवेल्स, एसी रिपेयर, कम्प्यूटर मैकेनिक आदि घर बैठे प्राप्त कर सकते है। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही सेवाप्रदाता फर्मस एवं कुशल कामगार भी इस व्यवस्था के अन्तर्गत अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते है तथा इन सेवाओं का लाभ सेवामित्र पोर्टल sewamitra.up.gov.in अथवा सेवामित्र मोबाइल एप्लीकेशन या टोल फ्री कॉल सेन्टर नं0-155330 के माध्यम से उठाया जा सकता है। इस सम्बन्ध में उन्होंने बताया कि सेवामित्र व्यवस्था के अन्तर्गत कौशल प्राप्त युवाओं को सेवाप्रदाता एजेंसी के माध्यम से स्वावलम्बन के अवसर प्राप्त हो रहे है साथ ही इसमें डे-वर्क और प्रोजेक्ट वर्क के अन्तर्गत स्टार्टअप के अवसर भी उपलब्ध हो रहे है तथा सेवामित्र पोर्टल से सम्बन्धित जानकारी हेतु जिला सेवायोजन कार्यालय अमेठी अथवा टोल फ्री नं0-155330 पर सम्पर्क कर सकते है।