थाना भाले सुल्तान शहीद स्मारक पुलिस द्वारा चोरी की 05 अदद साइकिल के साथ 01 नफर अभियुक्त गिरफ्तार ।*
जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 30.01.2024 को उ0नि0 कृष्ण कुमार थाना भाले सुल्तान शहीद स्माकर मय हमराही तलाश वांछित, देखभाल क्षेत्र व चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु, वाहन, तलाश वांछित के दौरान मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त कमल चन्द्र कौशल पुत्र स्व0 सूरज लाल निवासी हलियापुर थाना हलियापुर जनपद सुलतानपर उम्र करीब 30 वर्ष को रानीगंज मेन रोड के पास से समय करीब 11:40 बजे गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से बरामद 01 अदद साइकिल के बारे में पूछने पर बताया कि यह साइकिल मैने दिनांक 29.01.2024 को कस्बा रानीगंज में एक इलैक्ट्रानिक्स की दुकान के बाहर से चोरी की थी । अभियुक्त ने बताया कि इससे पहले भी मैने कस्बा रानीगंज से और भी 04 अदद साइकिल चोरी की थी जिन्हें मैंने पुराने चिकित्सालय के खण्डर में छुपाकर रखा है । अभियुक्त की निशानदेही पर बताये गये स्थान से 04 अदद साइकिलों को बरामद किया गया । बरामदगी व गिरफ्तारी के संबन्ध में थाना भाले सुल्तान शहीद स्मारक पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता–*
• कमल चन्द्र कौशल पुत्र स्व0 सूरज लाल निवासी हलियापुर थाना हलियापुर जनपद सुलतानपुर उम्र करीब 30 वर्ष ।
*बरामदगी-*
• चोरी की 05 अदद साइकिल ।
*पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही–*
1. मु0अ0सं0 12/24 धारा 379,411 भादवि थाना भाले सुल्तान शहीद स्मारक जनपद अमेठी ।
*गिरफ्तार करने वाली टीम-*
1. उ0नि0 कृष्ण कुमार थाना भाले सुल्तान शहीद स्मारक जनपद अमेठी ।
2. हे0का0 रणजीत मौर्या थाना भाले सुल्तान शहीद स्मारक जनपद अमेठी ।