असंगठित क्षेत्र के नव प्रवर्तकों हेतु जिला स्तरीय नवप्रवर्तन प्रदर्शनी का आयोजन जीजीआईसी गौरीगंज में 22 दिसंबर को।
अमेठी। मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा ने बताया कि जिला विज्ञान क्लब अमेठी द्वारा असंगठित क्षेत्र के नवप्रवर्तकों हेतु जिला स्तरीय नवप्रवर्तन प्रदर्शनी का आयोजन राजकीय बालिका इंटर कॉलेज गौरीगंज में 22 दिसंबर 2023 को किया जाना प्रस्तावित है। उक्त प्रदर्शनी में प्रतिभाग करने वाले असंगठित क्षेत्र के प्रवर्तकों हेतु प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पाने वाले कारीगर/मजदूरों को क्रमशः रुपए 8000, 5000, 3000 तथा 2000 के पांच सांत्वना पुरस्कार व प्रमाण पत्र दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि नव प्रवर्तक ऐसे वर्ग से आते हैं जिनका शैक्षिक स्तर बहुत अधिक नहीं होता है अधिकांशत: नव प्रवर्तन अभावों और विपरीत परिस्थितियों से निपटने के लिए अथवा अपने काम को सही तरीके से करने के लिए कोई नवीनतम आविष्कार को जन्म देते हैं और यह अन्वेषण नवप्रवर्तन कहलाता है अधिकतर नव प्रवर्तक किसान, मैकेनिक, मजदूर या शिल्पकार आदि होते हैं इस प्रकार के नव प्रवर्तकों को मार्गदर्शन एवं तकनीकी सहायता परिषद द्वारा उपलब्ध कराई जाती है यह भी प्रयास किया जाता है कि नव प्रवर्तकों के मॉडल व्यावसायिक दृष्टिकोण से विकसित हो सकें। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आमजन को नव प्रवर्तन के प्रति जागरूक करना होगा जिससे अधिक से अधिक लोग नवप्रवर्तन गतिविधियों का महत्व जान सके।