रिपोर्ट/सहसंपादक विनायक गिरि
रामनगर बाराबंकी/शारदीय नवरात्रि के पावन अवसर पर पांचवे दिन क्षेत्र महादेवा स्थापित दुर्गा पूजा पंडाल के संयोजक अनिल शास्त्री व श्री लोधेश्वर महादेव सेवा संस्था के संस्थापक अनमोल मिश्रा ,राजन तिवारी (प्रधान) के संयोजन से विराट कवि सम्मेलन का कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि श्री प्रियंका सिंह रावत पूर्व सांसद ने मां दुर्गा की पूजा अर्चना करने के पश्चात किया ।दूर दूर से पधारे सभी कवियों डी एन डायनामाइट,रोहित सिरफिरा,बिंदु प्रकाश,दिनेश पांडेय टिहुर्की,आकर्षित वर्मा,शिवा अनंत,आकाश उमंग,सुधाकर मृदुल,प्रशांत मिश्रा ने लोगों का मनमोह लिया। पंडाल में मौजूद श्रोता रात भर कार्यक्रम का आनंद लेते रहे। । इस मौके पर लोधेश्वर सेवा संस्थान के संस्थापक अनमोल मिश्रा, वैभव मिश्रा,दुर्गेश मिश्रा, शुभम कांत अवस्थी, राज मिश्रा, नवनीत शुक्ला,कृष्ण श्रीवास्तव सहित भारी संख्या में श्रोता मौजूद रहे।