रकुल प्रीत गोल्डन शरारा सेट में आसमान से उतरी अप्सरा से कम नहीं लग रहीं है, जिन पर फैंस दिल हार बैठे…
क्यूट एंड हॉट एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह ने एक बार फिर अपने लुक से इंस्टाग्राम पर सनसनी मचा दी है और इन तस्वीरों में उनका स्वैग देखने लायक है। आपको बता दें कि, रकुल प्रीत कैजुअल से लेकर ट्रेडिशनल तक हर लुक को अच्छे से कैरी करना जानती हैं, तो आइए आपको दिखाते हैं उनकी ये पिक्स। (Instagram/@rakulpreet)
इन तस्वीरों में रकुल प्रीत गोल्डन शरारा सेट में आसमान से उतरी अप्सरा से कम नहीं लग रहीं है, जिन पर फैंस दिल हार बैठे हैं। (Instagram/@rakulpreet)
बात अगर रकुल प्रीत के लुक की करें तो वो डीप नेकलाइन फुल स्लीव शरारा सेट में काफी किलर वाइब्स स्प्रेड करती नजर आ रहीं हैं। (Instagram/@rakulpreet)
रकुल प्रीत ने अपने इस एलिगेंट लुक को प्यारे से ग्रीन इयररिंग्स और हील्स के साथ एक्सेसराइज किया और कैमरे पर एक से बढ़कर एक पोज दिए। (Instagram/@rakulpreet)
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए रकुल प्रीत ने अपनी तस्वीरों को कैप्शन दिया, “सादगी में सुंदरता है और एक ग्रीन हार्ट इमोजी भी शेयर किया।” (Instagram/@rakulpreet)