माटीकला टूल किट्स, दोना-पत्तल व पॉपकार्न मेकिंग मशीन के लाभार्थियों का किया गया साक्षात्कार
अमेठी। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी महेन्द्र कुमार मिश्र ने अवगत कराया है कि मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के तत्वाधान में उ0प्र0 माटीकला बोर्ड, लखनऊ द्वारा संचालित माटीकला के परम्परागत कामगारों हेतु निःशुल्क विद्युत चलित चाक (माटीकला टूल किट्स) चयन हेतु साक्षात्कार का आयोजन 23 सितम्बर 2023 को किया गया। उन्होंने बताया कि उक्त साक्षात्कार हेतु 35 आवेदक उपस्थित हुए तथा साक्षात्कार के दौरान खादी ग्रामोद्योग के मण्डलीय अधिकारी राम सहाय प्रजापति व जिला ग्रामोद्योग अधिकारी महेन्द्र कुमार मिश्र उपस्थित रहे। इसी क्रम में जिला ग्रामोद्योग कार्यालय सैंठा रोड गौरीगंज, अमेठी में मण्डलीय ग्रामोद्योग अधिकारी की अध्यक्षता में दोना-पत्तल एवं पॉपकार्न मेकिंग मशीन के चयन हेतु लाभार्थियों का साक्षात्कार किया गया। इस सम्बन्ध में उन्होंने बताया कि उक्त साक्षात्कार में दोना-पत्तल मेकिंग मशीन हेतु 17 एवं पॉपकार्न मेकिंग मशीन हेतु 10 अभ्यर्थी उपस्थित हुए, साक्षात्कार हेतु चयन समिति अध्यक्ष के अतिरिक्त ग्राम प्रधान सराय भागमानी ललित कुमार सिंह एवं जिला ग्रामोद्योग अधिकारी महेन्द्र कुमार मिश्र उपस्थित रहे।