सुलतानपुर- तमंचा व कारतूस सहित युवक गिरफ्तार
धम्मौर थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर रसूलपुर मजरे लौहर दक्षिण के पास एक संदिग्ध युवक को हिरासत में लिया। तलाशी ली तो उसके कब्जे से एक तमंचा और कारतूस मिले।पुलिस की टीम शुक्रवार की सुबह चेकिंग कर रही थी। तभी एक संदिग्ध युवक नजर आया। तलाशी ली तो उसके पास से 315 बोर का तमंचा और कारतूस मिले। युवक ने अपना नाम निजामुद्दीन पुत्र सिकन्दर निवासी घोसियाना पलटू का पुरवा गभड़िया कोतवाली नगर बताया।दारोगा अखिलेश सिंह ने बताया कि उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की गई है।