सांसद खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
सिंहपुर अमेठी
न्याय पंचायत जैतपुर के जैतपुर के प्रांगण में सांसद खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतीथ के रूप में ग्राम प्रधान टढ़ेई गौरव श्रीवास्तव ने सभी खिलाड़ियों से परिचय जानकर के खेल की शुरुआत की जिसमें सबसे पहले जैतपुर व जगतपुर के मध्य वह राजापट्टी और टढ़ेई के मध्य कबड्डी का आयोजन हुआ जिसमें कबड्डी फइनल मे जगतपुर और टढ़ेई की टीम पहुंची और जगतपुर विजेता और टढ़ेई उपविजेता रही और वॉलीबॉल प्रतियोगिता में पूरे धना जगतपुर की टीम विजई हुई जिसमें सभी खिलाड़ियों को सर्टिफिकेट और मेडल देकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर अनूप कुमार सिंह ग्राम विकास अधिकारी , रीता यादव पंचायत सहायक लौली व सरल पंचायत सहायक जैतपुर और अनुज तिवारी शिक्षक जगतपुर विद्यालय ,श्रीश गुप्ता कंपोजिट विद्यालय लौली, दीपक कुमार शिक्षक लौली , विकल्प श्रीवास्तव शिक्षक कम्पोजिट विद्यालय रामपुर टढ़ेई, मनीष पांडेय शिक्षक राजा पट्टी, दिलीप शुक्ला शिक्षक मदन चक , मुकेश कुमार शिक्षक सकतपुर, अभिषेक कुमार शिक्षक नगीया मऊ, श्याम सिंह जगतपुर, सुनील कुमार यादव प्रधान प्रतिनिधि जगतपुर, विपिन कुमार ,शरद मिश्रा (मदन) जैतपुर, रवि सिंह, बाबी सिंह, प्रिंस श्रीवास्तव ,आयुष श्रीवास्तव ,आदर्श श्रीवास्तव और तमाम लोग उपस्थित रहे ।