भूमाफियाओं द्वारा मरघट की जमीन पर किया जा रहा अवैध कब्जा
मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार कानूनगो और लेखपाल कर रहे पैमाइश
लखीमपुर खीरी । मामला महेवागंज चौकी क्षेत्र के अंतर्गत सैधरी बाइपास नो एंट्री के सामने का है जहां पर भूमाफियाओं द्वारा मरघट की जमीन पर किया जा रहा अवैध कब्जा जानकारी करने पर वहां पर मौजूद कुछ लोगों ने बताया कि गोविंद दूध डेरी के मालिक द्वारा किया जा रहा है अवैध कब्जा फिलहाल नायब तहसीलदार कानूनगो लेखपाल मौके पर पहुंचे अब देखना यह होगा कि क्या तहसील प्रशासन द्वारा मरघट की जमीन से कब्जा हटवा दिया जाएगा यह फिर ढांक के पात वाली कहावत चरितार्थ होती रहेगी ।